Jamshedpur News : बीआइएस ने 40 कंपनियों का रजिस्ट्रेशन किया रद्द
Jamshedpur News : भारत मानक ब्यूरो (बीआइएस) ने जमशेदपुर और आसपास की 40 कंपनियों के उत्पादों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है. इन कंपनियों पर आईएसआई मार्क के इस्तेमाल पर रोक लगाते हुए लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया है.
26 पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर कंपनियां शामिल
Jamshedpur News :
भारत मानक ब्यूरो (बीआइएस) ने जमशेदपुर और आसपास की 40 कंपनियों के उत्पादों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है. इन कंपनियों पर आईएसआई मार्क के इस्तेमाल पर रोक लगाते हुए लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में यह कार्रवाई मानकों के उल्लंघन के कारण की गयी, जिसके तहत कंपनियों पर जुर्माना भी लगाया गया है. रद्द किये गये लाइसेंसों में 26 पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर कंपनियां शामिल है, जो निर्धारित मानकों के अनुसार उत्पाद नहीं बेच रही थीं. शेष कंपनियां पेवर्स ब्लॉक, पीवीसी पाइप और अन्य उत्पादों से संबंधित है. बीआइएस ने बाजार से सैंपल एकत्र कर लैब में जांच करायी, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया. बीआइएस जमशेदपुर सेंटर के निदेशक कुणाल कुमार और ज्वाइंट डायरेक्टर प्रभुनाथ यादव ने बताया कि मानकों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. आम लोग भी नकली या गलत तरीके से आईएसआई मार्क का उपयोग करने वालों की शिकायत कर सकते हैं. दोषियों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दायर किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
