Jamshedpur News : डिमना बस स्टैंड शिफ्टिंग को लेकर प्रशासन और बस एसोसिएशन की बैठक आज, तैयारी अधूरी, सुविधाओं का टोटा

Jamshedpur News : जेपी सेतु भुइयांडीह से बस स्टैंड डिमना स्थित वसुंधरा इस्टेट के पास शिफ्टिंग को लेकर जिला प्रशासन और बस एसोसिएशन की अहम बैठक मंगलवार को दिन के साढ़े 11 बजे से होगी.

By RAJESH SINGH | April 15, 2025 1:15 AM

Jamshedpur News :

जेपी सेतु भुइयांडीह से बस स्टैंड डिमना स्थित वसुंधरा इस्टेट के पास शिफ्टिंग को लेकर जिला प्रशासन और बस एसोसिएशन की अहम बैठक मंगलवार को दिन के साढ़े 11 बजे से होगी. इस बैठक में जेपी सेतु बस स्टैंड के सभी बस एसोसिएशन के अध्यक्ष, महामंत्री समेत अन्य को आमंत्रित किया गया है. जिला परिवहन पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बस स्टैंड डिमना शिफ्टिंग होने पर बस संचालकों, कर्मचारियों और यात्रियों को होने वाली परेशानी और उसे दुरुस्त कैसे किया जाये इस पर विचार-विमर्श किया जायेगा.आने वाले समय में मानगो-साकची के बीच निर्माणाधीन फ्लाइओवर निर्माण के लिए पाइप लाइन, बिजली पोल व अन्य जरूरी संसाधनों की शिफ्टिंग होनी है. जिसमें तीन से चार माह का समय लगेगा. इस दौरान मानगो-डिमना रोड में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिए जेपी सेतु भुइयांडीह से बस स्टैंड को डिमना स्थित वसुंधरा इस्टेट के पास शिफ्ट करने की तैयारी चल है. फिलहाल मानगो नगर निगम की ओर से जेसीबी से जमीन समतलीकरण का कार्य कराया जा रहा है, लेकिन आम यात्रियों, कर्मचारियों के लिए यात्री सुविधा जैसे यात्री शेड, पेयजल, पर्याप्त लाइट की व्यवस्था अभी बहाल नहीं हो सकी है. प्रस्तावित बस स्टैंड स्थल के आगे दुकानें भी चल रही है. शिफ्टिंग से पहले इन्हें हटाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है