Jamshedpur News: जागो संगठन का प्रतिभा सम्मान समारोह 29 को

Jamshedpur News : सीतारामडेरा स्थित आदिवासी एसोसिएशन हॉल में 29 जून को मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा.

By RAJESH SINGH | June 26, 2025 7:48 PM

Jamshedpur News :

सीतारामडेरा स्थित आदिवासी एसोसिएशन हॉल में 29 जून को मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. इस प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन सामाजिक संस्था जागो संगठन की ओर से किया गया है. इसके साथ ही कला, संस्कृति व अन्य क्षेत्र में बेहतर काम करने वालों को भी सम्मानित किया जायेगा. यह जानकारी गुरुवार को जागो संगठन के महासचिव जोलेश मुखी ने सिदगोड़ा में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन व विशिष्ट अतिथि के रूप में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा की विधायक पूर्णिमा साहू मौजूद रहेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है