IRCTC/Indian Railways News : झारखंड से दिल्ली का सफर हुआ आसान, संतरागाछी आनंद विहार साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन शुरू, पढ़िए क्या है टाइम टेबल

IRCTC/Indian Railways News, जमशेदपुर न्यूज (कुमार आनंद) : कोरोना काल में टाटानगर स्टेशन होकर दिल्ली रूट की एक और ट्रेन का परिचालन सोमवार से शुरू किया गया. यह ट्रेन खड़गपुर, टाटा के अलावा पुरुलिया, गोमो, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर, अलीगढ़ स्टेशनों समेत कुल नौ स्टेशनों पर रूकते हुए आनंद विहार दिल्ली जायेगी. संतरागाछी आनंद विहार साप्ताहिक ट्रेन सोमवार से लेकर 28 जून 2021 तक परिचालन किया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2021 6:33 PM

IRCTC/Indian Railways News, जमशेदपुर न्यूज (कुमार आनंद) : कोरोना काल में टाटानगर स्टेशन होकर दिल्ली रूट की एक और ट्रेन का परिचालन सोमवार से शुरू किया गया. यह ट्रेन खड़गपुर, टाटा के अलावा पुरुलिया, गोमो, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर, अलीगढ़ स्टेशनों समेत कुल नौ स्टेशनों पर रूकते हुए आनंद विहार दिल्ली जायेगी. संतरागाछी आनंद विहार साप्ताहिक ट्रेन सोमवार से लेकर 28 जून 2021 तक परिचालन किया जायेगा.

यह साप्ताहिक ट्रेन कुल नौ स्टेशनों पर रुकेगी. संतरागाछी आनंद विहार साप्ताहिक ट्रेन (ट्रेन संख्या-02585) टाटानगर स्टेशन पर दोपहर 1.20 बजे पहुंचेगी. पांच मिनट स्टॉपेज के बाद दोपहर 1.25 बजे आनंद विहार स्टेशन के लिए रवाना होगी. वहीं वापसी में आनंद विहार संतरागाछी साप्ताहिक ट्रेन (ट्रेन संख्या-02586) टाटानगर स्टेशन में दोपहर 12.15 बजे पहुंचेगी. पांच मिनट स्टॉपेज के बाद 12.20 बजे संतरागाछी स्टेशन के लिए रवाना होगी.

Also Read: 11 हजार वोल्ट का तार गिरने से चेकडैम में नहा रहे दो सगे भाइयों समेत चार की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया NH-33 जाम, सांसद ने सीएम हेमंत सोरेन से की संज्ञान लेने की अपील

संतरागाछी आनंद विहार साप्ताहिक ट्रेन में 18 कोचों की क्षमता होगी. इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक (सीपीटीएम) आशीष भाटिया ने टाटानगर स्टेशन समेत सभी संबंधित स्टेशनों के निदेशकों को ई-मेल से मैसेज भेजकर इसकी जानकारी दी है.

Also Read: Train News : कोरोना काल में शिरडी के यात्रियों को रेलवे बोर्ड का तोहफा, 15 माह बाद फिर शुरू हो रही हावड़ा साईंनगर शिरडी एक्सप्रेस, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version