Jamshedpur News : बिजली समस्या होने पर तुरंत होगा निदान, विभाग ने शुरू किया जीआइएस मैपिंग

Jamshedpur News : पूरे कोल्हान में शहर हो या फिर सुदूर गांव, कहीं भी बिजली समस्या होने पर तुरंत उसका निदान होगा. बिजली विभाग फुल प्रूफ इंतजाम के लिए जीआइएस मैपिंग शुरू किया है.

By RAJESH SINGH | December 22, 2025 1:16 AM

Jamshedpur News :

पूरे कोल्हान में शहर हो या फिर सुदूर गांव, कहीं भी बिजली समस्या होने पर तुरंत उसका निदान होगा. बिजली विभाग फुल प्रूफ इंतजाम के लिए जीआइएस मैपिंग शुरू किया है. उक्त मैपिंग में बिजली विभाग सभी उपभोक्ता, सभी पोल-तार, ट्रांसफॉर्मर, ग्रिड समेत सभी संपत्ति का डाटा ऑनलाइन करने के लिए घर-घर, मोहल्ला-मोहल्ला सर्वे कर रहा है. सर्वे पूरा होने के बाद बिजली विभाग के डाटा बैंक का उपयोग कर बिजली समस्या होने पर तुरंत निदान हो सकेगा. बिजली कट होने के अलावा अन्य समस्या का भी पता बिजली विभाग की टीम पल भर में लगा लेगा. साथ ही उसके निदान के लिए सबसे नजदीकी बिजली विभाग की टीम को वहां भेज सकेगा.

कोट…

कोल्हान के तीनों जिलों में बिजली विभाग उपभोक्ता, सभी पोल-तार, ट्रांसफॉर्मर, ग्रिड समेत सभी संपत्ति का डाटा ऑनलाइन करने के लिए घर-घर, मोहल्ला-मोहल्ला जीआइएस मैपिंग करा रहा है.

अजित कुमार, बिजली जीएम, जमशेदपुर एरिया बोर्ड, झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड, जमशेदपुरB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है