Jamshedpur news. टाटा मोटर्स के सीएचआरओ ने किया खगरीपाड़ा में महिला उद्यमिता विकास केंद्र का उद्घाटन

सीताराम कंडी ने ग्राम विकास केंद्र के दौरे के दौरान लाभार्थियों, स्थानीय लोगों और युवा प्रशिक्षुओं से बातचीत की

By PRADIP CHANDRA KESHAV | September 18, 2025 8:25 PM

Jamshedpur news.

टाटा मोटर्स लिमिटेड के सीएचआरओ सीताराम कंडी और खगरीपाड़ा ग्राम पंचायत की मुखिया चांदमुनी बरदा ने संयुक्त रूप से खगरीपाड़ा में महिला उद्यमिता विकास केंद्र का उद्घाटन किया. सीताराम कंडी ने ग्राम विकास केंद्र के दौरे के दौरान लाभार्थियों, स्थानीय लोगों और युवा प्रशिक्षुओं से बातचीत की और समावेशी एवं सतत विकास के प्रति टाटा मोटर्स की प्रतिबद्धता की पुष्टि की. टाटा मोटर्स के सीएचआरओ सीताराम कंडी ने कहा कि टाटा मोटर्स में हमारा मानना है कि समावेशी विकास को गति देने के लिए जमीनी स्तर पर महिलाओं का सशक्तिकरण अत्यंत महत्वपूर्ण है. खगरीपाड़ा स्थित महिला उद्यमिता विकास केंद्र केवल एक सुविधा ही नहीं, बल्कि क्षेत्र की महिलाओं की क्षमताओं को उजागर करने, कौशल निर्माण करने और स्थायी आजीविका सृजित करने का एक उत्प्रेरक है. यह पहल टाटा मोटर्स की सामाजिक-आर्थिक प्रगति को बढ़ावा देने और केंद्रित सीएसआर हस्तक्षेपों के माध्यम से सुदृढ़ समुदायों के निर्माण की यात्रा में एक और कदम है. इस मौके पर यूनियन के अध्यक्ष, महामंत्री सहित कंपनी के वरीय अधिकारी भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है