विधायक सरयू राय ने किया 12 करोड़ 38 लाख से ज्यादा की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
सरयू बोले-संकल्प करेंगे तो पुल के उस पार का इलाका भी बिष्टुपुर, सोनारी जैसा होगा
Jamshedpur news.
जमशेदपुर पश्चिमी के जदयू विधायक सरयू राय ने रविवार को कुल 12 करोड़ 38 लाख 60 हजार 952 रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इन योजनाओं में 15वें वित्त आयोग और नगर विकास विभाग के तहत आने वाली योजनाएं भी शामिल हैं. डिमना रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने नगर विकास विभाग के तहत 1,55,75,900 रुपये के कार्यों का उद्घाटन किया. वहीं 15वें वित्त आयोग के मद से 7,84,06,752 रुपये के कार्यों का भी उद्घाटन किया गया. इसके अतिरिक्त नगर विकास विभाग की 2,98,78,300 रुपये की नयी परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया.बिष्टुपुर, सोनारी की तरह पुल के उस पार के क्षेत्र भी विकसित हों : सरयू राय
विधायक सरयू राय ने कहा कि उनका सपना है कि जिस तरह से बिष्टुपुर और सोनारी जैसे इलाके विकसित हैं, उसी तरह पुल के उस पार के क्षेत्र भी विकसित हों. उन्होंने कहा कि अगर हम संकल्प लें, तो विकास जरूर होगा. संकल्प से ही सिद्धि मिलती है. उन्होंने मानगो में पहले की पानी और बिजली की समस्याओं को याद करते हुए बताया कि कैसे संकल्प के साथ काम करने पर इन समस्याओं का समाधान हुआ. उन्होंने कहा कि अब मानगो दो-दो पावर ग्रिड से जुड़ गया है, जिससे बिजली की समस्या लगभग खत्म हो गयी है. कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, सहायक नगर आयुक्त आकिब जावेद सहित कई अन्य अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
