कल्पना संग दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन के संस्कार भोज में शामिल होने घोड़ाबांधा पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, दी श्रद्धांजलि

Hemant Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी धर्मपत्नी एवं गांडेय विधायक कल्पना सोरेन के साथ शुक्रवार को जमशेदपुर के घोड़ाबांधा पहुंचे. राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री रहे स्मृति शेष रामदास सोरेन के संस्कार भोज में शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने दिवंगत रामदास सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दी उन्हें श्रद्धांजलि दी. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए कामना की और शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की.

By Guru Swarup Mishra | August 29, 2025 5:39 PM

Hemant Soren: जमशेदपुर-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी धर्मपत्नी एवं गांडेय विधायक कल्पना सोरेन के साथ आज शुक्रवार को राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री रहे स्मृति शेष रामदास सोरेन के संस्कार भोज में शामिल होने जमशेदपुर के घोड़ाबांधा स्थित उनके आवास पर पहुंचे. यहां उन्होंने दिवंगत रामदास सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना जताई. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने एवं शोक संतप्त परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की.

रामदास सोरेन के परिजनों से मुलाकात कर बंधाया ढाढ़स


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन ने स्वर्गीय रामदास सोरेन की धर्मपत्नी सूरजमनी सोरेन एवं उनके पुत्र सोमेश चंद्र सोरेन और अन्य परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी एवं ढाढ़स बंधाया.

ये भी पढ़ें: झारखंड के पूर्व मंत्री एनोस एक्का समेत 10 आरोपी दोषी करार, CBI की विशेष अदालत से एक आरोपी बरी

रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं घोड़ाबांधा-हेमंत सोरेन


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आज वे स्मृति शेष मंत्री रामदास सोरेन के आवास घोड़ाबांधा पहुंचे हैं. गुरुजी के निधन के महज कुछ दिनों के बाद रामदास सोरेन का आकस्मिक निधन हुआ. इन दोनों विभूतियों का परलोक गमन अपूरणीय क्षति है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से स्मृति शेष रामदास सोरेन के चाहने वाले एवं उनके सगे-संबंधी यहां पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Kal Ka Mausam: झारखंड में 30 अगस्त और 2 सितंबर को भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी, 4 सितंबर तक बरसेंगे बादल

ये भी पढ़ें: दिवंगत रामदास सोरेन के श्राद्ध कर्म में पहुंचे राज्यपाल संतोष गंगवार

ये भी पढ़ें: Karam Puja: जावा उठाने से लेकर करम डाल के विसर्जन तक, झारखंड में ऐसे मनाया जाता है करम पर्व