Jamshedpur news. राज्य सरकार और स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी जिम्मेदार : पूर्णिमा साहू
घायलों से मिलीं विधायक पूर्णिमा साहू, प्रसूति वार्ड में भर्ती प्रसूताओं को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने के लिए अस्पताल प्रबंधन से कहा
Jamshedpur news.
विधायक पूर्णिमा साहू ने सरकारी अस्पताल महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शनिवार को मेडिसिन वार्ड की दो मंजिल की बालकनी गिरने की घटना को लेकर राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने इस गंभीर हादसे के लिए सीधे तौर पर राज्य सरकार और स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी को जिम्मेदार ठहराया है. घटना की जानकारी मिलते ही विधायक पूर्णिमा साहू ने अस्पताल का दौरा किया और हादसे में घायल हुए चार मरीजों से मुलाकात की. उन्होंने अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी से सभी घायलों, विशेष रूप से गंभीर रूप से घायल महिला को सर्वोत्तम इलाज उपलब्ध कराने की मांग की. उन्होंने स्त्री एवं प्रसूति वार्ड में भर्ती नवप्रसूताओं को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने के लिए अस्पताल प्रबंधन से कहा, जबकि हादसे के बाद अस्पताल में दहशत का माहौल बना हुआ था और मरीजों में भय व्याप्त था.अस्पताल के दौरे के दौरान विधायक ने भवनों की जर्जर स्थिति और गरीब मरीजों के इलाज को लेकर अस्पताल कर्मचारियों की उदासीनता पर गहरी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने देखा कि नर्सें और अन्य कर्मचारी अपने काम में लापरवाह दिखे और मरीजों की देखभाल के लिए कोई सजग नहीं था.श्रीमती साहू ने मांग की कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करायी जाये. पीड़ितों को उचित मुआवजा दिया जाये और जिन अधिकारियों की लापरवाही से यह घटना हुई है, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाये. साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की कि सभी सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए ठोस कदम उठाए जाने की तत्काल आवश्यकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
