Jamshedpur News : जुगसलाई नगर परिषद में सड़क का अतिक्रमण करने वालों के सामान जब्त

Jamshedpur News : जुगसलाई नगर परिषद की टीम ने बुधवार को सड़क पर अतिक्रमण और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की.

By RAJESH SINGH | June 25, 2025 7:54 PM

गंदगी फैलाने वालों पर भी हुई कार्रवाई

Jamshedpur News :

जुगसलाई नगर परिषद की टीम ने बुधवार को सड़क पर अतिक्रमण और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. विशेष जांच अभियान के तहत स्टेशन रोड, चौक बाजार और जुगसलाई रेलवे ओवरब्रिज के आसपास दुकानदारों द्वारा सड़क और नाली पर फैलाये गये सामानों को जब्त किया गया. नगर परिषद की टीम ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए साफ कर दिया कि दोबारा अतिक्रमण या गंदगी फैलाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. टीम ने नालियों और सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने के साथ ही वहां फैली गंदगी को हटाया. जुगसलाई नगर परिषद द्वारा पूरे एरिया में इसको लेकर माइकिंग भी की गयी. कहा कि इसको लेकर लगातार अभियान चलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है