Jamshedpur news. गंगा मेमोरियल अस्पताल में अमित का नि:शुल्क हुआ सफल ऑपरेशन
प्रभात खबर ने अमित कुमार की स्थिति को लेकर प्राथमिकता से खबर छापी थी
Jamshedpur news.
बारीगोड़ा स्थित बैंक ऑफ इंडिया के पास रहने वाले अमित कुमार (23) के दोनों किडनी में स्टोन था. इससे दर्द के कारण काफी परेशान था. बिहार से लेकर यहां तक कई जगहों पर दिखाया, जहां ऑपरेशन के लिए लगभग 90 हजार से एक लाख की मांग की गयी. पैसे के अभाव में उसका ऑपरेशन नहीं हो रहा था. आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण कई जगह इन्होंने गुहार लगाई, लेकिन कोई मदद ना मिल पाने से निराश होकर ‘प्रभात खबर’ पहुंचा. प्रभात खबर ने उसकी स्थिति को लेकर प्राथमिकता से खबर छापी. उसके बाद जनता दल यूनाइटेड के महानगर सचिव विकास कुमार ने 14 सितंबर 2025 को गंगा मेमोरियल हॉस्पिटल में डॉ एन सिंह व डॉ हरप्रीत सिंह से बताकर गंगा मेमोरियल अस्पताल में उसे भर्ती किया. उसके बाद गंगा मेमोरियल अस्पताल के सर्जन डॉ एन सिंह के नेतृत्व में डॉ हरप्रीत सिंह, डॉ रुद्र प्रताप, डॉ वी अग्रवाल व उनकी टीम ने 23 सितंबर 2025 को नि:शुल्क ऑपरेशन किया. उसे शनिवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. डॉ एन सिंह ने कहा कि अमित के परिजनों ने बताया कि उन लोगों के पास एक पैसा नहीं है. उसके बाद उन्होंने निश्चय किया इसका नि:शुल्क ऑपरेशन करेंगे. उसके बाद अपने डॉक्टरों की टीम से बातकर उसका ऑपरेशन किया गया. इसमें ऑपरेशन से लेकर दवा, जांच तक सभी पूरी तरह से नि:शुल्क किया गया.डॉ एन सिंह की वजह से मुझे नयी जिंदगी मिली : अमित
अस्पताल में शनिवार को छुट्टी होने के बाद प्रभात खबर से बात करते हुए अमित ने बताया कि आज मुझे पता चला कि डॉक्टर सही में भगवान होते हैं. गंगा मेमोरियल अस्पताल के संचालक सह सर्जन डॉ एन सिंह मेरे को भगवान के रूप में मिले. उन्होंने मेरा बिना पैसा का ऑपरेशन किया. डॉ एन सिंह, डॉ हरप्रीत सिंह सहित अन्य डॉक्टरों की वजह से आज मुझे नयी जिंदगी मिली है. इसे लेकर हम डॉ एन सिंह व प्रभात खबर जो हमारी पीड़ा को अपने अखबार में छापी थी, जिसके कारण यह संभव हो सका. डॉक्टर गंगा मेमोरियल अस्पताल के डॉ एन सिंह क साथ प्रभात खबर का हमेशा आभारी रहेंगे, जिनके कारण मुझे नयी जिंदगी मिली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
