Jamshedpur news. सभी सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क रक्त जांच की सुविधा उपलब्ध

जिले के एएनएम व एमपीडब्ल्यू को मिली मच्छर जनित बीमारी की जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2025 7:26 PM

Jamshedpur news.

साकची स्थित टीबी अस्पताल के सभागार में शुक्रवार को जिला सर्विलेंस विभाग द्वारा मच्छर जनित बीमारी को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में उपस्थित जिले के सभी ब्लॉक के एएनएम, एमपीडब्ल्यू को जिला सर्विलेंस विभाग के महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ असद ने मच्छर जनित बीमारी के बारे में जानकार दी. सभी को मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी.उन्होंने बताया कि मच्छर से क्या-क्या बीमारी होती है. इससे बचाव की जानकारी दी गयी. इसके साथ ही किसी बीमारी का आउट ब्रेक कैसे पहचाना जाता है, इसकी जानकारी जिला सर्विलेंस विभाग व स्वास्थ्य केंद्रों को कैसे देना है, इसके बारे में जानकारी दी गयी, ताकि अगर कोई मरीज आता है, तो उसकी पहचान कर तुरंत इलाज कराया जा सके. उन्होंने एएनएम व एमपीडब्ल्यू को बताया कि किसी भी बीमारी से बचाव के प्रति लोगों को कैसे जागरूक करना है. उन्होंने बताया कि सभी सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क रक्त जांच की सुविधा उपलब्ध है. इस दौरान सुशील तिवारी, श्रवण कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है