Jamshedpur News : बर्मामाइंस में पड़ोसियों के बीच मारपीट, लाठी-डंडा व तलवार से हमला, छह घायल

Jamshedpur News : बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के इस्टप्लांट बस्ती में सोमवार शाम दो पक्षों के बीच पुराने विवाद को लेकर लाठी-डंडा और तलवार चले.

By RAJESH SINGH | April 22, 2025 1:25 AM

Jamshedpur News :

बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के इस्टप्लांट बस्ती में सोमवार शाम दो पक्षों के बीच पुराने विवाद को लेकर लाठी-डंडा और तलवार चले. इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्ष से एक महिला समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गये. इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों में एक पक्ष से राजीव कुमार, आयुष कुमार, संजीव कुमार और ऋतिक कुमार शामिल है. जबकि दूसरे पक्ष से जगजीवन सिंह और लीला देवी घायल हुईं हैं. घायल आयुष कुमार की एक अंगुली कट गयी है, जबकि संजीव कुमार के सिर में गंभीर चोट लगी है. घायल अवस्था में सभी को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया.

क्या कहते हैं दोनों पक्ष के लोग

दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर घर में घुसकर लाठी-डंडा व तलवार से हमला करने का आरोप लगाया है. दोनों पक्ष के बीच पूर्व से विवाद चल रहा है. एक पक्ष से जगजीवन सिंह के बहनोई के मुताबिक घटना के वक्त वे ड्यूटी पर थे. तभी राजीव कुमार, संजीव सिंह और अन्य लोग उनके घर में घुस आये और तलवार व लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे उनकी सास लीला देवी और साला जगजीवन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं दूसरे पक्ष से घायल राजीव कुमार ने बताया कि जगजीवन सिंह का भांजा मंगल उन पर अभद्र टिप्पणी कर रहा था, जब वे पूछने गये तो उन्होंने तलवार से हमला कर दिया. पूर्व में भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हो चुका है और इसकी शिकायत थाने में पहले भी की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है