Jamshedpur news. सोनारी इसीएचएच पॉलीक्लिनिक की डॉ तनु श्री दत्ता को दी गयी विदाई

शॉल ओढ़ाया एवं पौधा देकर सम्मानित किया

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2025 6:43 PM

Jamshedpur news.

सोनारी इसीएचएच पॉलीक्लिनिक में लंबे समय से सेवा देनेवाली डेंटल डॉक्टर तनुश्री दत्ता को शुक्रवार को पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने विदाई दी. आर्मी एयरफोर्स और नेव्ही से सेवानिवृत्त सैनिकों की इलाज करने वाली संस्था इसीएचएस पॉलीक्लिनिक जमशेदपुर में कार्यरत डेंटल की डॉक्टर तनुश्री दत्ता अब अवध डेंटल कॉलेज में प्रोफेसर के रूप में नियुक्त हो गयी हैं. शुक्रवार को उनका इसीएचएस में अंतिम कार्य दिवस था. इस अवसर पर परिषद के प्रतिनिधि सुशील कुमार सिंह, डॉक्टर कमल शुक्ला, सतनाम सिंह, ऑफिसर इंचार्ज कर्नल सामद, सेवानिवृत्ति ऑफिसर इंचार्ज कर्नल एस अय्यर, कर्नल तेजपाल बाजवा की उपस्थिति में शॉल ओढ़ाया एवं पौधा देकर सम्मानित किया. उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है