Jamshedpur News : ईया फाउंडेशन ने जुगसलाई बलदेव बस्ती में बाढ़ पीड़ित 300 लोगों को कराया भोजन
Jamshedpur News : जमशेदपुर में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण जुगसलाई बलदेव बस्ती में भारी जलभराव हो गया है. लगभग 15-20 घर पूरी तरह पानी में डूब चुके हैं, जिससे सैकड़ों लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है
Jamshedpur News :
जमशेदपुर में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण जुगसलाई बलदेव बस्ती में भारी जलभराव हो गया है. लगभग 15-20 घर पूरी तरह पानी में डूब चुके हैं, जिससे सैकड़ों लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और उन्हें भोजन जैसी आवश्यक चीज़ों की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. इस आपात स्थिति में ईया फाउंडेशन ने बल्देव बस्ती में पहुंचकर 300 बाढ़ पीड़ितों को दोपहर का गर्म व ताजा भोजन उपलब्ध कराया. यह वितरण कार्य बस्ती के ही एक खुले स्थान पर सामूहिक रूप से संपन्न हुआ, जहां लोगों को सम्मानपूर्वक भोजन प्रदान किया गया. इस मानवीय प्रयास में फाउंडेशन के सभी साथियों ने तन, मन और धन से सहयोग किया. विशेष रूप से बंटी, मोंटी, बलदेव, मनमोहन, रवि, आकाशी, पिंकू और आनंद ने सक्रिय भूमिका निभायी. फाउंडेशन के संस्थापक दीपक मिश्रा ने कहा कि जब समाज संकट में होता है, तब सेवा ही सबसे बड़ा धर्म बन जाता है. ईया फाउंडेशन का प्रयास है कि कोई भी भूखा न सोये और हर ज़रूरतमंद तक सहायता पहुंचे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
