Jamshedpur news. पूजा कमेटी जिला प्रशासन का करे सहयोग , हर समस्याओं का होगा निदान : एडीसी
अपर उपायुक्त ने की पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति एवं कंपनी के अधिकारियों संग बैठक कर दिये दिशा निर्देश
Jamshedpur news.
पूर्वी सिंहभूम के अपर उपायुक्त भागीरथ प्रसाद ने समाहरणालय भवन स्थित कार्यालय में पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी, एसडीओ, अपर उपायुक्त एवं टाटा स्टील यूआइएसएल के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से बैठक की. बैठक में उन्होंने दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. इस मौके पर पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के महासचिव ललन यादव ने अपर उपायुक्त को बताया कि वर्तमान में जिला प्रशासन के अधिकारियों के सहयोग से पूजा कमेटियों का विवाद सुलझा लिया गया है. अब आगे की तैयारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि पूजा नजदीक आ गया है, लेकिन कई समस्या अब भी बरकरार है. टाटानगर रेलवे स्टेशन सड़क की स्थिति जर्जर है. संकटा सिंह पेट्रोल पंप के सामने बड़े-बड़े गड्ढे हो गये है. वहीं कीताडीह में पंडाल के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार को कवर करवाने की मांग की. इस मौके पर वरीय उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता ने कहा कि विसर्जन के लिए जाने वाले वाहनों का फिटनेस और चालक का ड्राइविंग लाइसेंस अपडेट रहे. यूसिल, नरवा पहाड़ तथा सुरदा के विसर्जन घाटों पर सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करायी जाये. इस मौके पर टाटा स्टील के पदाधिकारियों ने कहा कि हर क्षेत्र की सूची अगर जिला प्रशासन उपलब्ध कराये, तो स्लैग समय पर दे दिया जायेगा. इसके अलावा जिला प्रशासन के आदेश का पालन कर समस्याओं को समाप्त किया जायेगा.वहीं अपर उपायुक्त ने कहा कि मांग पत्र पर उपायुक्त के साथ चर्चा हो चुकी है. हर समस्याओं को संबंधित विभाग को भेजा जा रहा है, ताकि समय से पहले एक सुगम व्यवस्था बने. पूजा कमेटी भी अपनी जिम्मेवारी को समझते हुए अपने सदस्यों की सूची जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाए, जिससे समय पर सभी को पहचान पत्र निर्गत किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
