Jamshedpur news. सीपी राधाकृष्णन के उप राष्ट्रपति बनने पर साकची में आतिशबाजी व लड्डू वितरण

उपराष्ट्रपति के रूप में ओबीसी समाज से सीपी राधाकृष्णन का चुना जाना समाज के लिए गौरव की बात

By PRADIP CHANDRA KESHAV | September 14, 2025 7:12 PM

Jamshedpur news.

भाजपा ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष सागर राय के नेतृत्व में सीपी राधाकृष्णन के उप राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने की खुशी में साकची गोलचक्कर पर आतिशबाजी कर मिठाई बांटी गयी. सागर राय ने कहा की 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में ओबीसी समाज से सीपी राधाकृष्णन का चुना जाना समाज के लिए गौरव की बात है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के लक्ष्मण सहित समस्त केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा, चिंटू सिंह, बलवीर मंडल, राजकुमार शाह, महेंद्र प्रसाद, राज कमल यादव, विपिन यादव, सुरेश प्रसाद, हरिराम यादव, सुख सागर गुप्ता, विनोद चंद्र, सुधीर शर्मा, गोपी चौधरी, दीपक तिवारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है