Jamshedpur news. हलुदबनी संथाल टोला में सबर परिवारों के आवास का डीडीसी ने किया निरीक्षण

मिश्रित बागवानी एवं आम बागवानी का भी निरीक्षण किया

By PRADIP CHANDRA KESHAV | September 11, 2025 8:12 PM

Jamshedpur news.

घाटशिला पंचायत के हैंदलजुड़ी ग्राम हलुदबनी संथाल टोला में पीएम जनमन आवास योजना एवं मनरेगा से संबंधित योजनाओं का भौतिक निरीक्षण डीडीसी नागेंद्र पासवान द्वारा किया गया. निरीक्षण के क्रम में डीडीसी ने ग्राम हलुदबनी संथाल टोला में सबर परिवार से संबंधित लोगों के आवास का भौतिक निरीक्षण किया. निरीक्षण में उन्होंने आवास निर्माण का कार्य का अवलोकन किया एवं प्रयुक्त निर्माण सामग्री ईंट, बालू एवं सीमेंट आदि को देखा. उन्होंने सभी निर्माण अधीन आवासों में राज मिस्त्री बढ़ाते हुए 10 दिनों के अंदर लिंटर स्तर तक पूर्ण करने का निर्देश संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव एवं प्रखंड समन्वयक, आवास योजना ग्रामीण को दिया. निरीक्षण के क्रम में मनरेगा अंतर्गत मिश्रित बागवानी एवं आम बागवानी का भी निरीक्षण किया गया, जिसमें डैमेज पौधे को रिप्लेस किये जाने, घास की सफाई करने, इंटरक्रॉपिंग एवं मेंडेज बढ़ाने जाने का भी निर्देश रोजगार सेवक को दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है