Jamshedpur news. कपाली में दारैन अकादमी ने खोला अनाथालय, 15 लोगों के रहने की व्यवस्था

अनाथ व गरीब बच्चों को मुफ्त में शिक्षा प्रदान की जायेगी

By PRADIP CHANDRA KESHAV | September 14, 2025 8:35 PM

Jamshedpur news.

कपाली स्थित अंसारनगर में दारैन अकादमी ने सायबान-अनाथालय की स्थापना की. सायबान में 15 अनाथ बच्चों के रहने, खाने-पीने व शिक्षा की मुफ्त व्यवस्था की जायेगी. संस्था के संस्थापक मुफ्ती अब्दुल मालिक मिसबाही ने बताया कि नबी मोहम्मद के 1500वें जन्मोत्सव के अवसर पर रविवार को अकादमी ने “सायबान ” की स्थापना की है. अनाथ व गरीब बच्चों को मुफ्त में शिक्षा प्रदान की जायेगी. इसके बाद उन्हें हाफिज-ए-कुरआन, आलिम दीन के साथ-साथ मैट्रिक की परीक्षा के लिए शिक्षा भी दी जायेगी. अकादमी के डायरेक्टर मुफ्ती मालिक ने बताया कि सायबान में 9-11 वर्ष तक के ही बच्चों का दाखिला लिया जायेगा. इन बच्चों की सारी जिम्मेदारी “सायबान ” संभालेगा. इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष हाजी अतालीक अहमद, उपाध्यक्ष हाजी जफर इकबाल अहमद, कैसर इकबाल सिद्दीकी, प्रधानाध्यापक मुफ्ती मो बद्र-ए-आलम निजामी मुख्य रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है