Jamshedpur news. स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए मास्टर कोच बैठक, कॉपर-टी सेवाओं में वृद्धि दर्ज
शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना पर विचार-विमर्श
Jamshedpur news.
सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल की अध्यक्षता में मंगलवार को खासमहल में मास्टर कोच बैठक का आयोजन किया गया. बैठक का मुख्य उद्देश्य शहरी स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाना और आगामी नेशनल अर्बन हेल्थ मिशन (एनयूएचएम) कार्यक्रम की समीक्षा करना था. बैठक में उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने अपनी एचआइएस (स्वास्थ्य सूचना एवं कार्रवाई प्रणाली) की जिम्मेदारियों को समझा और शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना पर विचार-विमर्श किया. इस दौरान पिछले वर्ष के आंकड़ों की समीक्षा भी की गयी. इसमें यह सामने आया कि वर्ष 2023-24 से 2024-25 के दौरान शहरी क्षेत्रों में कॉपर-टी की सेवाओं में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. यह वृद्धि शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रमों की सफलता का एक मजबूत संकेत है.बैठक में मुख्य रूप से जिला कार्यक्रम प्रबंधक, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक, जिला लेखा प्रबंधक, जिला डाटा प्रबंधक, शहरी लेखा पदाधिकारी, शहरी डाटा प्रबंधक, जिला अस्पताल प्रबंधक और सभी शहरी लोक स्वास्थ्य प्रबंधक शामिल हुए. पीएस इंडिया की डॉ. खुशबू ने एक विस्तृत पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को आवश्यक कोचिंग और मार्गदर्शन प्रदान किया. बैठक के अंत में सभी प्रतिभागियों को उनके सक्रिय योगदान और प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
