profilePicture

Jamshedpur News : सीएसआर गतिविधियों से हो स्पष्ट बदलाव, स्थानीय जरूरतों को मिले प्राथमिकता : उपायुक्त

Jamshedpur News : जमशेदपुर स्थित समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में सांसद/विधायक निधि, सीएसआर, खेल और पर्यटन योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई.

By RAJESH SINGH | June 7, 2025 1:15 AM
Jamshedpur News : सीएसआर गतिविधियों से हो स्पष्ट बदलाव, स्थानीय जरूरतों को मिले प्राथमिकता : उपायुक्त

एमपी-एमएलए, सीएसआर, खेल और पर्यटन से संबंधित योजनाओं की हुई समीक्षा बैठक

सीएसआर से शिक्षा, स्वास्थ्य व कौशल विकास को मिले प्राथमिकता

योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता व जवाबदेही जरूरी

Jamshedpur News :

जमशेदपुर स्थित समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में सांसद/विधायक निधि, सीएसआर, खेल और पर्यटन योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) गतिविधियां ऐसी हों, जिनसे प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, जल संरक्षण, कौशल विकास व आजीविका संवर्धन जैसे प्राथमिक क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव नजर आये. उन्होंने कंपनियों से स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप योजनाएं बनाने और उनके क्रियान्वयन में पारदर्शिता व उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने को कहा. उपायुक्त ने कार्यदायी एजेंसियों को एमपी/एमएलए फंड से स्वीकृत योजनाओं को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश भी दिये. बैठक में उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान, सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल, विभिन्न विभागों के अधिकारी और कॉरपोरेट प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version