Jamshedpur News : स्वास्थ्य मंत्री के आगमन को लेकर सिविल सर्जन ने की बैठक

Jamshedpur News : स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी 21 अप्रैल को जमशेदपुर आने वाले हैं. सिदगोड़ा टाउन हॉल में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वह स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र देंगे.

By RAJESH SINGH | April 18, 2025 1:15 AM

Jamshedpur News :

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी 21 अप्रैल को जमशेदपुर आने वाले हैं. सिदगोड़ा टाउन हॉल में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वह स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र देंगे. इसको लेकर सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने गुरुवार को सभी स्वास्थ्य पदाधिकारी व कर्मचारियों के साथ एक बैठक की.जिसमें इस कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गयी. इसके साथ ही सदर अस्पताल में भी तैयारी करने को कहा गया है. स्वास्थ्य मंत्री के संभावित दौरे को लेकर अस्पताल का रंग रोगन भी किया जा रहा है. इसके साथ ही अस्पताल व सिविल सर्जन ऑफिस की साफ-सफाई, बेड व अन्य चीजों को व्यवस्थित करने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है