Jamshedpur news. बीमा कर्मचारी संघ की ताकत के कारण पॉलिसियों से केंद्र सरकार ने हटाया जीएसटी

बिष्टुपुर में पूर्व मध्य क्षेत्रीय बीमा कर्मचारी संघ का सातवां त्रैवार्षिक सम्मेलन का समापन आज, 250 से अधिक प्रतिनिधि ले रहे हैं हिस्सा

By PRADIP CHANDRA KESHAV | September 20, 2025 8:10 PM

Jamshedpur news.

बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन में शनिवार को पूर्व मध्य क्षेत्र बीमा कर्मचारी संघ का दो दिवसीय सातवां त्रिवार्षिक सम्मेलन शुरू हुआ. ईस्टर्न जोन इंश्योरेंस इंप्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष कामरेड प्रदीप मुखर्जी द्वारा झंडोत्तोलन के साथ इसकी शुरुआत हुई. सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए ऑल इंडिया इंश्योरेंस इंप्लाइज एसोसिएशन के महामंत्री कामरेड श्रीकांत मिश्रा ने देश की वर्तमान राजनैतिक, सामाजिक और आर्थिक स्थिति की विस्तृत विवेचना की. अपने संबोधन में उन्होंने एसोसिएशन द्वाराइंश्योरेंस प्रीमियम पर लगाये जा रहे जीएसटी के खिलाफ चलाये गये अभियान को रेखांकित किया. कहा कि हमारे प्रदर्शन हड़ताल और हमारे द्वारा सांसदों को सौंपे गये प्रयासों का ही परिणाम है कि आज सरकार को स्वास्थ्य और जीवन बीमा प्रीमियम पर जीएसटी खत्म करना पड़ा. उन्होंने कहा कि आज सरकार द्वारा समाज में विभेद पैदा करने की कोशिश की जा रही है. सरकार के हर विरोध को राष्ट्रविरोधी करार दिया जा रहा है. उन्होंने बीमा विधेयकों में किये जा रहे संशोधनों, बीमा क्षेत्र में 100 प्रतिशत एफडीआइ एवं एलआइसी को पुनः विनिवेशित करने के प्रयासों का पुरजोर विरोध करने का आह्वान किया.

इसके बाद एसोसिएशन के महामंत्री कामरेड त्रिनाथ डोरा ने सम्मेलन के समक्ष कार्यकारिणी का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिस पर साथियों ने विस्तृत चर्चा की. सम्मेलन के विशिष्ट अतिथि एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कामरेड बीएस रवि ने एक ओर जहां देश की आर्थिक नीतियों की विवेचना की, वहीं एलआइसी की प्रगति, उसके व्यवसाय सरकार और प्रबंधन के रवैये पर भी चर्चा की. इस सम्मेलन में पूरे पूर्व मध्य क्षेत्र के अंतर्गत बिहार, झारखंड और ओडिशा के साथियों ने भाग लिया. करीब 250 प्रतिनिधियों और पर्यवेक्षकों ने सम्मेलन में हिस्सा लिया. सम्मेलन का समापन रविवार को होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है