Jamshedpur news.पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा और अग्निशमन यंत्र अवश्य लगायें

आजादनगर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति और पूजा कमेटी की हुई बैठक

By PRADIP CHANDRA KESHAV | September 18, 2025 8:34 PM

Jamshedpur news.

दुर्गा पूजा के मद्देनजर गुरुवार को आजादनगर थाना शांति समिति और क्षेत्र में पड़ने वाले दुर्गा पूजा कमेटी की बैठक होटल महल इन में संपन्न हुई. बैठक में थाना प्रभारी चंदन कुमार ने कहा कि पूजा के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए शांति समिति और दुर्गा पूजा कमेटी का सहयोग आवश्यक है. जिला प्रशासन की ओर से जारी की गयी गाइडलाइन का सभी पूजा कमेटी पालन करेंगे. किसी तरह की समस्या होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करेंगे, ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके. पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा और अग्निशमन यंत्र अवश्य लगायें. बैठक में सहायक नगर आयुक्त चंदन कुमार, सिटी मैनेजर दिनेश यादव, राजेश सिंह, अपूर्व पाल, अभिनव कुमार सिंह, सुरेंद्र शर्मा, भवानी सिंह, मुख्तार आलम खान, शेख बदरुद्दीन, शाहनवाज अहमद, फारूक बबलू, तनवीर, बबलू नौशाद, शाहिद परवेज, सोहेल अख्तर अंसारी, जावेद अख्तर, सैयद अलम, ताहिर हुसैन, मो मोइनुद्दीन अंसारी, रजी नौशाद, सैयद हुसैन, फरहत बेगम समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है