Jamshedpur news. बागबेड़ा : किशोर के फांसी लगाने के मामले में तीन दोस्त के खिलाफ केस दर्ज

मृतक के पिता ने आर्यवीर के दोस्तों पर रुपये लौटाने को लेकर दबाव बनाने का लगाया आरोप

By PRADIP CHANDRA KESHAV | May 4, 2025 7:55 PM

Jamshedpur news.

बागबेड़ा थाना अंतर्गत बड़ौदा घाट स्थित रॉयल कॉलोनी निवासी आर्यवीर तिवारी के आत्महत्या करने के मामले में आर्यवीर के पिता सुनील तिवारी के बयान पर बागबेड़ा थाना में केस दर्ज किया है. सुनील तिवारी ने इस मामले में अभिषेक तिवारी, अभिनव तिवारी और सागर तिवारी को अभियुक्त बनाया है. सुनील तिवारी ने दर्ज आवेदन में संदेह जताया है कि उनका बेटा आर्यवीर इन लोगों से ही 30 हजार रुपये का लेन-देन किया था. इसके बाद तीनों दोस्त द्वारा आर्यवीर को रुपये को लेकर दबाव बनाया जा रहा था. इस कारण से उनका बेटा तनाव में आकर आत्महत्या कर ली. लिखित आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि केस दर्ज करने के बाद मामले का अनुसंधान किया जा रहा है.गौरतलब है कि शुक्रवार की शाम को आर्यवीर अपने कमरे में सोने के लिए चला गया था. शनिवार सुबह जब परिजनों ने उसे जगाने के लिए दरवाजा खटखटाया, तो कोई जवाब नहीं मिला. उसके बाद कुछ गलत का संदेह होने पर परिवारवालों ने दरवाजा तोड़ा, जहां देखा कि वह फांसी के फंदे से झूल रहा था. आनन-फानन में उसे फंदे से उतारकर टीएमएच अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है