Jamshedpur news. रामगढ़िया सभा इंस्टीट्यूट के पूर्व प्रिंसिपल की कार दुर्घटनाग्रस्त, डीबीएमएस की शिक्षिका पत्नी की मौत, तीन अन्य घायल

कदमा लौट रहे परिवार की कार बुंडू में हुई दुर्घटनाग्रस्त, घायलों की स्थिति खतरे से बाहर, रांची में किया गया अंतिम संस्कार

By PRADIP CHANDRA KESHAV | March 16, 2025 8:10 PM

Jamshedpur news.

रांची से जमशेदपुर लौटने के क्रम में सड़क हादसे में डीबीएमएस की शिक्षिका सुखदीप कौर डॉली की मौत हो गयी, जबकि उनके पति मनमोहन सिंह व भाभी रणजीत कौर एवं भतीजा सुखदीप सिंह घायल हो गये. चारों घायलों को अपोलो अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सुखदीप को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने मौत का कारण सिर में लगी चोट को बताया. बाद में तीनों घायलों को रांची के तुपुदाना स्थित देवानिका अस्पताल ले गये, जहां उनका इलाज किया गया. सुखदीप कौर का मायके रांची में ही था, इसलिए उनका अंतिम संस्कार वहीं कर दिया गया. मनमोहन सिंह बिष्टुपुर गरमनाला स्थित रामगढ़िया सभा द्वारा संचालित वीटीआइ ( विश्वकर्मा टेक्निकल इंस्टिट्यूट) के पूर्व प्रिंसिपल रहे हैं.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मनमोहन सिंह ने अपनी बेटी की शादी लुधियाना में की है, उनसे मिलकर वे सभी लोग रांची स्थित ससुराल गये, जहां उन्होंने कार पार्क कर रखी थी, वहां से कार लेकर वे जमशेदपुर को आ रहे थे. सुखदीप के भाई सरदार बब्बू सिंह ने बताया कि मनमोहन सिंह की तबीयत इन दोनों खराब भी चल रही थी, फिर भी अपनी कार से लौट रहे थे.

बुंडू के पास कार से मनमोहन सिंह का नियंत्रण हट गया और वह डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी.

कदमा गौतम अपार्टमेंट निवासी मनमोहन सिंह टाटा स्टील से सेवानिवृत्त होने के बाद अपनी सेवाएं विश्वकर्मा टेक्निकल इंस्टीट्यूट को दे रहे थे. घटना की जानकारी मिलने पर रामगढ़िया सभा के महासचिव ताजबीर सिंह कलसी सक्रिय हो गये थे. मनमोहन सिंह की पत्नी के निधन पर रामगढ़िया सभा के प्रधान केपी एस बंसल, गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान बलदेव सिंह, पूर्व महासचिव सुखविंदर सिंह, कौमी सिख मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता कुलविंदर सिंह, सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन शैलेंद्र सिंह एवं अन्य ने शोक व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है