Jamshedpur News : अक्षय तृतीया के दिन 25 करोड़ का हुआ कारोबार, कम वजन के गहनों की ज्यादा हुई बिक्री

Jamshedpur News : अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर बुधवार को शहर के सभी प्रमुख बाजार बिष्टुपुर, साकची, गोलमुरी, जुगसलाई समेत अन्य जगहों पर रौनक देखी गयी.

By RAJESH SINGH | May 1, 2025 1:36 AM

Jamshedpur News :

अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर बुधवार को शहर के सभी प्रमुख बाजार बिष्टुपुर, साकची, गोलमुरी, जुगसलाई समेत अन्य जगहों पर रौनक देखी गयी. दुकानों में सुबह से देर रात तक लोग खरीदारी करते रहे. सोने की कीमत अधिक होने की वजह से लोगों ने अपने बजट के हिसाब से ज्वेलरी की खरीदारी की. बुधवार को लोगों ने सोना, चांदी, हीरा, इलेक्ट्रॉनिक सामान, दोपहिया, चारपहिया वाहनों की खरीदारी की. व्यापारियों के अनुसार जमशेदपुर में लगभग 25 करोड़ का कारोबार हुआ. लगन के कारण इस साल कारोबार अच्छा रहा.

एसी, कूलर, फ्रिज की भी जमकर हुई खरीदारी

अक्षय तृतीया के मौके पर लोगों ने एसी, कूलर व फ्रिज की भी जमकर खरीदारी की. नेशनल दुकान के मालिक राजा सिंह ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस वर्ष लोगों ने एसी, कूलर व फ्रिज की अधिक खरीदारी की है. टीवी व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की भी बिक्री हो रही है. ग्राहकों को कई ऑफर व उपहार भी दिये जा रहे हैं. वहीं गाड़ियों के शोरूम व इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में भी काफी भीड़ देखी गयी. सबसे अधिक भीड़ ज्वेलरी दुकानों में देखी गयी.

किस सेक्टर में कितने का हुआ कारोबार

सोना, चांदी व हीरे के जेवरात – 13 करोड़ हाउसिंग का कारोबार – 8 करोड़

कार व बाइक – 3 करोड़

इलेक्ट्रॉनिक्स – 1 करोड़

क्या कहते हैं कारोबारी

सोने की कीमतों में वृद्धि के कारण ग्राहकों ने हल्के गहनों की सबसे ज्यादा खरीदारी की. ज्वेलरी खरीदने वाले ग्राहकों को एक्सचेंज ऑफर, मेकिंग चार्ज में छूट सहित कई प्रकार के उपहार भी दिये गये. मासिक किस्त योजना के तहत लोगों ने सबसे ज्यादा गहनों की खरीदारी की.

सुनील वर्मा, डायरेक्टर कुलदीप संस ज्वेलर्स, बिष्टुपुरलगन व अक्षय तृतीय को लेकर लोगों ने सोने की ज्वेलरी की खरीदारी की. हल्के गहनों की ओर ग्राहकों का रुझान अधिक रहा है. दाम ज्यादा होने के कारण कम वजन के ज्वेलरी का स्टॉक ज्यादा था, जिसके कारण बेचने और ग्राहकों को खरीदारी में परेशानी नहीं हुई. शोरूम में ग्राहकों को गोल्ड ज्वेलरी की मेकिंग शुल्क और डायमंड ज्वेलरी के मूल्य पर 20 प्रतिशत तक की छूट दी गयी थी. इसके अलावे प्रति ग्राम गोल्ड ज्वेलरी की खरीद पर 101 रुपये की छूट दी जा रही थी, जिसका लोगों ने फायदा उठाया.

सुधांशु सक्सेना, तनिष्क, बिष्टुपुर

इस बार अक्षय तृतीय में सबसे ज्यादा बिक्री हल्की ज्वेलरी की हुई. कीमत अधिक होने की वजह से जो ग्राहक 10 ग्राम की खरीदारी करते थे, वे इस बार पांच-छह ग्राम की ज्वेलरी की खरीदारी की. अक्षय तृतीय के अवसर पर शोरूम में ग्राहकों के लिए कई ऑफर व छूट भी दिये जा रहे हैं. इसमें सोने की ज्वेलरी की मैकिंग चार्ज पर 35 प्रतिशत तक व डायमंड में 20 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. जिसका ग्राहकों ने पूरा फायदा उठाया.

जगदीश अडेसरा, वादीलाल मगनलाल ज्वेलर्स, बिष्टुपुरअक्षय तृतीय व लगन होने के कारण सोने का बाजार अच्छा रहा. सोने की कीमत अधिक होने के कारण हल्की ज्वेलरी की बिक्री सबसे ज्यादा हुई. कीमत ज्यादा होने की वजह से इसबार 10 ग्राम की जगह कई लोगों ने पांच-छह ग्राम की ज्वेलरी की ही खरीदारी की.

बनोश्री नंदी, आदि श्री दुर्गा ज्वेलरी, बिष्टुपुर

सोने की कीमत अधिक होने के बावजूद अक्षय तृतीया का बाजार अच्छा रहा. लोगों ने अपने जरूरत के अनुसार खरीदारी की. सोने की कीमत का थोड़ा असर जरूर दिखा. 10 ग्राम की जगह लोगों ने 5 से 8 ग्राम सोने के गहनों की खरीदारी की. लगन की वजह से कई लोगों ज्वेलरी की खरीदारी की.

सिद्धार्थ अडेसरा, केशवजी छगनलाल ज्वेलर्स, साकचीअक्षय तृतीय के अवसर पर लोगों ने सोने के साथ चांदी की भी खरीदारी की. सोने का रेट ज्यादा होने के कारण कम वजन के ज्वेलरी की मांग ज्यादा रही. जिनको शादी के लिए ज्वेलरी की खरीदारी करनी थी, उन लोगों ने जरूरत के हिसाब से सोने की ज्वेलरी की खरीदारी की. कुछ लोगों ने चांदी की ज्वेलरी की भी खरीदारी की.

पीयूष अडेसरा, छगनलाल दयालजी, साकचीअक्षय तृतीय को लेकर शोरूम में छूट के साथ कई प्रकार के ऑफर दिये जा रहे थे. जिसका फायदा लोगों ने उठाया. बुधवार को सुबह से ही लोग शोरूम में पहुंचकर अपने जरूरत के अनुसार सोने व चांदी की ज्वेलरी की खरीदारी की. सोने का रेट ज्यादा होने के कारण अधिकतर लोगों ने हल्की ज्वेलरी की खरीदारी की. अक्षय तृतीय के मौके पर ग्राहकों ने दिये गये ऑफर का लाभ उठाया.

कौशल अडेसरा, छगनलाल दयाल जी संस ज्वेलर्स, साकची

अक्षय तृतीय में लोगों ने अपने बजट के हिसाब से खरीदारी की. पहले सोने का रेट कम था, तो लोग ज्यादा वजन की ज्वेलरी खरीदते थे, मगर इस बार हल्की ज्वेलरी की ज्यादा मांग रही. ऑफर का ग्राहकों ने लाभ उठाया, कुल मिलाकर इसबार का कारोबार ठीक रहा.

. कमल सिंघानिया, आभूषण ज्वेलर्स, साकची

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है