Jamshedpur news. बिष्टुपुर : बेल्डीह क्लब के कर्मचारियों को 17 फीसदी वार्षिक बोनस

कर्मियों को अधिकतम बोनस 51,481 रुपये और न्यूनतम बोनस 25,860 रुपये मिलेगा

By PRADIP CHANDRA KESHAV | September 21, 2025 9:01 PM

Jamshedpur news.

बिष्टुपुर बेल्डीह क्लब प्रबंधन और कैंटीन होटल रेस्टोरेंट कर्मचारी यूनियन जमशेदपुर के बीच रविवार को बोनस पर समझौते पर हस्ताक्षर किया गया, प्रबंधन और यूनियन के बीच हुए समझौते के मुताबिक क्लब के क्लब के कर्मचारियों को 17 फीसदी का वार्षिक बोनस मिलेगा. बोनस की राशि कर्मचारियों के बैंक खातों में जल्द भेजी जायेगी. हालांकि बोनस की राशि कर्मचारियों की अलग-अलग श्रेणी और सेवा अवधि के अनुसार अलग-अलग होगी. कर्मियों को अधिकतम बोनस 51,481 रुपये और न्यूनतम बोनस 25,860 रुपये निर्धारित किया गया है. बोनस समझौते के लिए बेल्डीह क्लब प्रबंधन की ओर से डीबी सुंदर रामम, सचिव वरुण बजाज, संयुक्त सचिव अजय लाहरी, विशाल अग्रवाल, रामनारायण तिवारी, जबकि कैंटीन होटल रेस्टोरेंट कर्मचारी यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, उपाध्यक्ष बीके डिंडा, महासचिव ददन दिन, कर्मचारी प्रतिनिधि एसके जल्फुकर अली, सिद्धार्थ शंकर दास, अजीत सिंह,कार्यकारिणी सदस्य अमिताभ बख्शी, ऋतुराज सिन्हा ने हस्ताक्षर किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है