Jamshedpur news. मानगो जलापूर्ति व्यवस्था में बड़ा बदलाव, अक्तूबर से नगर निगम करेगा संचालन

वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, इंटेकवेल और डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम का भी प्रबंधन नगर निगम करेगा

By PRADIP CHANDRA KESHAV | September 16, 2025 9:32 PM

Jamshedpur news.

मानगो जलापूर्ति की व्यवस्था में अक्तूबर से बड़ा बदलाव होने जा रहा है. अब तक केवल जल कर (वाटर टैक्स) वसूलने का काम मानगो नगर निगम के जिम्मे था. अब मानगो जलापूर्ति योजना के संचालन, देखरेख और रखरखाव की पूरी जिम्मेदारी मानगो नगर निगम के जिम्मे होगी. जिले के डीसी के निर्देश पर मंगलवार को मानगो में जलापूर्ति व्यवस्था को लेकर मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में नगर निगम कार्यालय में बैठक हुई. बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता चंदन कुमार, सहायक अभियंता, मैकेनिक अभियंता और मानगो नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त आकिब जावेद, चंदन कुमार, सहायक अभियंता अमित आनंद, कनीय अभियंता जितेंद्र सोरेन, राजू टूडू, सिटी मैनेजर प्रदीप कुमार, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग आदित्यपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार, आरिफ अंसारी, आशुतोष पाठक, रूपलाल, यांत्रिकी प्रमंडल जमशेदपुर की सुनीता, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद थे. बैठक में निर्णय लिया गया कि अब मानगो नगर निगम वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, इंटेकवेल और डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम का भी प्रबंधन नगर निगम करेगा. पहले यह जिम्मेदारी मुख्य रूप से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पास थी, जो ठेका कंपनियों के माध्यम से काम कराता था.

नगर निगम और पेयजल विभाग की बनेगी संयुक्त टीम

मानगो जलापूर्ति योजना की देखरेख पहले पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा की जाती थी. अब यह जिम्मेदारी मानगो नगर निगम को हस्तांतरित कर दी जायेगी. व्यवस्था के सुचारू हस्तांतरण के लिए एक संयुक्त टीम का गठन किया गया है. इस टीम में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और मानगो नगर निगम के अधिकारी शामिल होंगे, जो सभी मौजूदा कार्यों और इंफ्रास्ट्रक्चर की जांच करेंगे. मानगो नगर नगर के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने कहा कि सबसे पहले एक दशक पुराने लगभग नौ मोटरों को बदला जायेगा. जिले के डीसी ने स्वयं मोटर बदलने का आदेश दिया है. मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि यह पूरी प्रक्रिया दुर्गापूजा के बाद शुरू होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है