Jamshedpur news. बंगाल पुलिस ने टाटानगर स्टेशन में की जांच, सीसीटीवी में घटना की पुष्टि नहीं

चक्रधरपुर रेल मंडल के आसपास के स्टेशनों को भी खंगाला गया

By PRADIP CHANDRA KESHAV | September 16, 2025 9:38 PM

Jamshedpur news.

बंगाल पुलिस ने बंगाल के मजदूरों के साथ टाटानगर स्टेशन पर हुई मारपीट की घटना की जांच करने के लिए टाटानगर स्टेशन पहुंची. इन लोगों ने यहां आकर सारे मामले की जांच की. जांच के दौरान इन लोगों ने टाटानगर आरपीएफ प्रभारी राकेश मोहन और टाटानगर जीआरपी प्रभारी जीतराम उरांव से मुलाकात की. इन लोगों को यह बताया गया कि यह घटना 14 सितंबर की आधी रात करीब 3 बजे के बाद की बतायी गयी. यह भी बताया गया कि टिकट काउंटर और आसपास के एरिया में उन पर हमला किया गया, लेकिन इसके बाद उनका इलाज कहां हुआ, यह नहीं बताया गया. बंगाल पुलिस ने पूरी सीसीटीवी फुटेज को देखा. इसके अलावा टाटानगर के अलावा चक्रधरपुर रेल मंडल के आसपास के स्टेशनों को भी खंगाला गया, जहां कोई ऐसी वारदात का कोई साक्ष्य या सीसीटीवी फुटेज तक नहीं मिला. इस दौरान आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गयी. आरपीएफ प्रभारी राकेश मोहन ने बताया कि टाटानगर स्टेशन में शिकायत की कोई पुष्टि नहीं हुई है. हम लोग इसका पता लगा रहे हैं कि कहां कैसे घटना घटी है और घटी भी है या नहीं, इसकी पुष्टि की जा रही है. बंगाल पुलिस ने जांच की है. उनको भी कोई जानकारी नहीं मिली है. हम लोग पता लगा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है