Jamshedpur news. सोनारी गुरुद्वारा में बलबीर सिंह सर्वसम्मति से प्रधान बने, सुखविंदर सिंह को मिली महासचिव की जिम्मेदारी
सीजीपीसी ने धार्मिक समागम में जाकर बनाई आम सहमति, जिसके बाद हुए प्रधान के नाम की घोषणा
Jamshedpur news.
सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह व चेयरमैन शैलेंद्र सिंह ने सोनारी गुरुद्वारा के प्रधान पद को लेकर हुए विवाद का समाधान रविवार को संगत के बीच में ही कर दिया. संगत की उपस्थिति में सर्वसम्मति से बलबीर सिंह गिल को प्रधान व सुखविंदर सिंह को महासचिव की जिम्मेदारी प्रदान की गयी. सोनारी गुरुद्वारा में सीजीपीसी द्वारा पूर्व में आयोजित बैठक में सात लोगों ने अपनी दावेदारी की थी. अकाली दल ने शनिवार को जब धार्मिक स्क्रूटनी की, तो वहां महज चार प्रत्याशी मंजीत सिंह, गुरदयाल सिंह, सुखविंदर सिंह व बलबीर सिंह गिल पहुंचे. उन्हें स्क्रूटनी में पास कर दिया गया. सीजीपीसी ने रविवार को सोनारी गुरुद्वारा में चार प्रत्याशियों को आपसी राय बनाने का यह कहते हुए मौका प्रदान किया कि अंतिम फैसला फिर मतदान का ही होगा. थोड़ी ही देर में तीन प्रत्याशियों ने बलबीर सिंह गिल के नाम पर लिखित समर्थन प्रदान करते हुए चुनावी प्रक्रिया से अपना नाम वापस ले लिया.सोनारी गुरुद्वारा में चल रहे विशेष धार्मिक समागम में सीजीपीसी ने नियमानुसार बलवीर सिंह को प्रधान घोषित कर दिया. इस दौरान सीजीपीसी के चेयरमैन शैलेंद्र सिंह, गुरमीत सिंह, अमरजीत सिंह, गुरुचरण सिंह बिल्ला, परविंदर सिंह सोहल, सुखविंदर सिंह राजू व सुखदेव सिंह बिट्टू ने संयुक्त रूप से सिरोपा भेंटकर प्रधान को बधाई दी. इस अवसर पर प्रधान बलबीर सिंह ने अपने संबोधन में सीजीपीसी व संगत के समक्ष सुखविंदर सिंह को महासचिव बनाने की घोषणा की. इस दौरान वहां सीजीपीसी के सुरेंद्र सिंह शिंदे, सरबजीत सिंह ग्रेवाल, सेंट्रल नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह, सोनारी के पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह, पूर्व प्रधान गुरदयाल सिंह, मंगू सिंह समेत काफी संख्या में संगत उपस्थित थी. इस अवसर पर सभा का संचालन शैलेंद्र सिंह व धन्यवाद ज्ञापन अमरजीत सिंह व परविंदर सिंह सोहल ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
