Jamshedpur News : समानता, न्याय और शिक्षा के प्रतीक हैं बाबा साहेब : अमरप्रीत सिंह काले
Jamshedpur News : भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की.
आंबेडकर जयंती पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले
Jamshedpur News :
भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की. एग्रिको स्थित टाटा स्टील क्लब हाउस में अभ्युदय, सेवा भारती, क्रीड़ा भारती एवं पूर्व सैनिक सेवा परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में श्री काले ने विशेष रूप से भाग लिया.यह शिविर डॉ. आंबेडकर जयंती एवं मोइरंग दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया था. इसके अतिरिक्त, भालुबासा स्थित मुखी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने बाबा साहेब के संघर्षपूर्ण जीवन, उनके क्रांतिकारी विचारों तथा संविधान निर्माण में उनके अद्वितीय योगदान को स्मरण किया. इस अवसर पर श्री काले ने कहा कि डॉ. आंबेडकर का जीवन दर्शन आज भी सामाजिक समानता, न्याय और शिक्षा के क्षेत्र में हमें दिशा दिखाता है. उनके विचार आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा के स्रोत बने रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
