Jamshedpur news. 10वां आयुर्वेद दिवस पर निकली जिले में जन जागरूकता रैली

रैली करनडीह चौक से शुरू होकर सदर अस्पताल परिसर तक गयी

By PRADIP CHANDRA KESHAV | September 23, 2025 6:42 PM

Jamshedpur news.

भारत सरकार के आयुष मंत्रालय की ओर से प्रायोजित 10वां आयुर्वेद दिवस पूर्वी सिंहभूम जिले में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया. जिला मुख्यालय में करनडीह विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने एक विशाल जागरूकता रैली निकाली. रैली करनडीह चौक से शुरू होकर सदर अस्पताल परिसर तक गयी. इसमें डॉ सीमा सरकार, डॉ निशांत प्रिय और आयुष विभाग के सभी कर्मचारियों ने भाग लिया.इस अवसर पर जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.मुकुल कुमार दीक्षित ने छात्रों को आयुर्वेद के लाभों के बारे में बताया और उन्हें अपने दैनिक जीवन में इसे अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया. जिले के सभी 28 आयुष आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसका मुख्य उद्देश्य आयुर्वेद चिकित्सा के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना था. इस वर्ष की थीम “आयुर्वेद फॉर पीपल एंड प्लेनेट ” को ध्यान में रखते हुए आयुर्वेद की उपयोगिता और लाभों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए व्यापक जन जागरण रैलियों का आयोजन किया गया. इन रैलियों में स्कूली छात्रों और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम का समापन भगवान धन्वंतरी को पुष्पमाला अर्पित करने के साथ हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है