Jamshedpur News : टाटा स्टील यूटिलिटी एंड सर्विसेज यूनियन चुनाव में धांधली का आरोप, विपक्ष ने निष्पक्षता पर उठाये सवाल
Jamshedpur News : टाटा स्टील यूटिलिटी एंड सर्विसेज यूनियन का हालिया चुनाव विवादों में है. विपक्षी नेता व पूर्व कोषाध्यक्ष गोपाल जायसवाल ने चुनाव प्रक्रिया में गंभीर अनियमितता के आरोप लगाये हैं.
Jamshedpur News :
टाटा स्टील यूटिलिटी एंड सर्विसेज यूनियन का हालिया चुनाव विवादों में है. विपक्षी नेता व पूर्व कोषाध्यक्ष गोपाल जायसवाल ने चुनाव प्रक्रिया में गंभीर अनियमितता के आरोप लगाये हैं. उन्होंने कहा कि रिटर्निंग ऑफिसर सीएस झा, अश्विनी माथन और सरोज पांडेय ने रघुनाथ पांडेय और उनकी टीम को समर्थन देने के उद्देश्य से पक्षपात किया.गोपाल जायसवाल के अनुसार, कुल 639 मतदाताओं के बीच 70-75 कर्मी एक पक्ष विशेष के लिए कार्यरत थे. मतगणना में पारदर्शिता की कमी रही, जानबूझकर मतगणना में देरी की गयी और सुबह 3:30 बजे तक काउंटिंग चली. उन्होंने आरोप लगाया कि अंधेरे का लाभ उठाकर परिणामों में हेरफेर की गयी.उन्होंने यह भी बताया कि कई सीटों पर कम मतदाताओं के आधार पर विशेष उम्मीदवारों को निर्विरोध विजयी घोषित कर दिया गया. यह भी आरोप लगाया कि वोटिंग के दौरान सभी उम्मीदवारों को वोटिंग स्थल से करीब 30 से 40 मीटर दूर रखा और काउंटिंग के दौरान 15 से 20 फीट की दूरी पर उम्मीदवारों को बैठाया गया, जिससे कि पता नहीं चल पा रहा था कि क्या वे लोग कर रहे हैं. जब इसका विरोध किया गया तो आरओ ने लेटर देकर धमकाया.आरोप निराधार, बाहरी लोगों को अंदर बुलाने की धमकी दे रहे थे गोपाल : सीएस झा
चुनाव पदाधिकारी सीएस झा ने गोपाल जायसवाल के आरोप पर कहा कि यह पूरी तरह से गलत और निराधार है. बाहरी लोगों को खुद गोपाल काउंटिंग के दौरान लाना चाहते थे. वे चुनाव कमेटी के लोगों को धमका रहे थे. सीएस झा ने कहा कि गोपाल को जब कॉशन लेटर दिया गया, तो उन्होंने उक्त लेटर का जवाब भी दिया और माफी भी मांगी थी. अब जब चुनाव हार गये हैं, तो आरोप लगा रहे हैं कि गलत तरीके से चुनाव कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
