Jamshedpur News : सुंदरनगर के ब्यांगबिल मौजा में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का आरोप, डीसी से कार्रवाई की मांग

Jamshedpur News : सुंदरनगर क्षेत्र के ब्यांगबिल मौजा में करीब दो एकड़ सरकारी जमीन पर धड़ल्ले से अतिक्रमण हो रहा है.

By RAJESH SINGH | June 14, 2025 12:53 AM

Jamshedpur News :

सुंदरनगर क्षेत्र के ब्यांगबिल मौजा में करीब दो एकड़ सरकारी जमीन पर धड़ल्ले से अतिक्रमण हो रहा है. आरोप है कि भू-माफिया खाता नंबर 158, प्लॉट नंबर 1158, 1255 और 1258 पर कब्जा कर बहुमंजिला मकान बना रहे हैं और जमीन की प्लॉटिंग कर बिक्री भी कर रहे हैं.शुक्रवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का प्रतिनिधिमंडल प्रखंड अध्यक्ष पलटन मुर्मू के नेतृत्व में उपायुक्त से मिला और लिखित शिकायत सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की. प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि अंचलाधिकारी और स्थानीय थाना को पूर्व में सूचित किया गया था, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.पलटन मुर्मू ने कहा कि जिला प्रशासन जहां एक ओर अतिक्रमण हटाने का अभियान चला रहा है, वहीं स्थानीय प्रशासनिक की मिलीभगत से भू-माफिया सरकारी जमीन का धंधा कर रहे हैं. यदि एक सप्ताह में कार्रवाई नहीं हुई तो झामुमो प्रतिनिधिमंडल रांची जाकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा.प्रतिनिधिमंडल में दिलीप भूमिज, गुरुण भूमिज, कनकलता भूमिज, फूलो भूमिज, टुनी भूमिज, प्रधान मुंडा समेत कई ग्रामीण शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है