aiff u17 youth league final round jfc vs classic fa: जेएफसी अंडर-17 टीम का सामना क्लासिक एकेडमी से आज

जमशेपुर. एआइएफएफ अंडर-17 एलीट फुटबॉल लीग के फाउंड राउंड के मुकाबले शनिवार से खेले जायेंगे.

By NESAR AHAMAD | May 2, 2025 11:53 PM

जमशेपुर. एआइएफएफ अंडर-17 एलीट फुटबॉल लीग के फाउंड राउंड के मुकाबले शनिवार से खेले जायेंगे. फाउंड राउंड के ग्रुप-डी में जमशेदपुर का सामना क्लासिक फुटबॉल एकेडमी से शनिवार को गुवाहाटी में होगा. प्लऑफ राउंड के ग्रुप डी में चैंपियन रही जमशेदपुर की टीम को फाइनल राउंड में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. लेकिन, क्लासिक फुटबॉल क्लब की टीम एक मजबूत प्रतिद्वंदी है. पिछले सीजन से लगातार यूथ लीग में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. मैच से पहले जेएफसी अंडर-17 के मुख्य कोच कैजाद अंबापर्दिवाला ने कहा कि हम जानते हैं कि यहां हर मैच कठिन होगा. क्लासिक एफए एक बेहतरीन टीम है. लेकिन हमारे लड़कों ने अनुशासन और लगन के साथ यहां तक का सफर तय किया है. हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयार हैं. ग्रुप डी में कॉर्बेट एफसी और मुथूट फुटबॉल अकादमी भी शामिल हैं. ग्रुप-डी में टॉप पर रहने वाली टीम नॉकआउट के लिए क्वालिफाई करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है