Jamshedpur news. बागुनहातु में महिला विवि और जैप-6 कैंप के पास खुली शराब दुकान को शिफ्ट कराये प्रशासन : पूर्णिमा साहू

स्थानीय लोगों ने विधायक पूर्णिमा साहू से की मुलाकात कर दुकान को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की, विधायक ने लिखा पत्र

By PRADIP CHANDRA KESHAV | September 16, 2025 9:43 PM

Jamshedpur news.

सिदगोड़ा स्थित बागुनहातु चौक की घनी आबादी में शराब की दुकान खोलने से स्थानीय निवासियों में गहरी नाराजगी देखी जा रही है. महिलाओं, बच्चों और युवाओं पर इसके दुष्प्रभाव की आशंका को लेकर लोगों ने विरोध-प्रदर्शन भी किया है. इसे लेकर स्थानीय लोगों ने विधायक पूर्णिमा साहू से मुलाकात कर अपनी समस्याएं रखीं और दुकान को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग की. लोगों की चिंता को गंभीरता से लेते हुए विधायक पूर्णिमा साहू ने उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी को पत्र लिखकर दुकान को आबादी क्षेत्र से दूर सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग की है. विधायक पूर्णिमा साहू ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि शराब दुकान खुलने से महिलाओं और बच्चों को इसके पास से गुजरने में असुरक्षा का माहौल महसूस हो रहा है. महिला विश्वविद्यालय के सामने शराब दुकान का होना शिक्षा के वातावरण और सुरक्षा की दृष्टि से बिल्कुल उचित नहीं है. इस कारण महिलाओं के साथ छेड़खानी और अन्य असामाजिक गतिविधियों की संभावना बढ़ सकती है, जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति भी बिगड़ सकती है. विधायक ने यह भी कहा कि दुकान के पास ही जैप-6 का कार्यालय और बेस कैंप है, जिस पर नकारात्मक असर पड़ने की आशंका है. साथ ही आसपास की निजी कंपनियों में कार्यरत अस्थायी मजदूरों में शराब सेवन की प्रवृत्ति बढ़ने से उनके परिवारों की आर्थिक और सामाजिक स्थिति खराब होने का खतरा है. विधायक पूर्णिमा साहू ने जिला प्रशासन से तुरंत संज्ञान लेकर इस दुकान को आबादी क्षेत्र से दूर स्थानांतरित करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है