Jamshedpur News : वर्दी नहीं पहनने पर 35 टेंपो चालकों पर हुई कार्रवाई, वर्दी लाने के बाद पुलिस ने छोड़ा

Jamshedpur News : यातायात पुलिस की ओर लगातार दूसरे दिन साकची गोलचक्कर के पास टेंपो चालकों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना वर्दी के 35 टेंपो चालकों को पुलिस ने पकड़ा.

By RAJESH SINGH | April 4, 2025 1:32 AM

पुलिसिया कार्रवाई के बाद वर्दी पहनने को मजबूर हुये टेंपो चालक

Jamshedpur News :

यातायात पुलिस की ओर लगातार दूसरे दिन साकची गोलचक्कर के पास टेंपो चालकों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना वर्दी के 35 टेंपो चालकों को पुलिस ने पकड़ा. पकड़े जाने के बाद उन्हें वर्दी के लिये कपड़ा खरीदने का निर्देश दिया गया. वर्दी नहीं पहनने पर कार्रवाई करने की बात कही. जिसके बाद टेंपो चालक दुकान से वर्दी का कपड़ा खरीद कर लाये. वर्दी लाने के बाद पुलिस ने हिदायत देकर छोड़ा.

यातायात पुलिस के अनुसार सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान ही टेंपो चालकों को वर्दी पहनकर ही टेंपो चलाने का निर्देश दिया गया था. अन्यथा 2 अप्रैल से कार्रवाई की चेतावनी दी गयी थी. बुधवार से उपायुक्त और एसएसपी के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है. प्रथम चरण में साकची गोलचक्कर व आसपास में टेंपो चालकों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. उसके बाद पूरे शहर में यह अभियान चलाया जायेगा. बिना वर्दी के टेंपो चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. बुधवार को 30 टेंपो चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है