Jamshedpur news. आतंकवादियों और पाकिस्तान के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई : सुखदेव भगत

मजदूर दिवस पर सिदगोड़ा में आतंकी हमले में मारे गये पर्यटकों को श्रद्धांजलि

By PRADIP CHANDRA KESHAV | May 2, 2025 8:33 PM

Jamshedpur news.

सिंहभूम असंगठित कामगार यूनियन की ओर से सिदगोड़ा के विश्वेश्वर खां मैदान में मजदूर दिवस पर कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गये पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इस दौरान दो मिनट का मौन रखा गया. श्रद्धांजलि सभा में मौजूद सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि केंद्र सरकार को आतंकवादियों और पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. हम इस मामले में सरकार के साथ खड़े हैं. हमारा देश ऐसी गतिविधियों का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है. भगत ने कहा कि उरी और पुलवामा हमलों के समय भी कार्रवाई की जरूरत थी. सभा में झारखंड इंटक प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडे, पूर्वी सिंहभूम जिला कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर, अशोक चौधरी, अजय सिंह, प्रिंस सिंह, संजय घोष, नीरज सिंह, अंकुश बनर्जी, नवीन मिश्रा, अजितेश उज्जैन, संजय झा, पवन कुमार बबलू, विशेष खां, चंदन पांडे, सौरभ झा, भानु भास्कर, आशीष टांडी, आकाश झा, रूबी ठाकुर, प्रीति कुमारी, मारिया किस्कू , रोहित शर्मा सहित यूनियन अन्य नेतागण मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता इंटक के राष्ट्रीय सचिव विजय खान और धन्यवाद ज्ञापन सिंहभूम असंगठित कामगार यूनियन के महामंत्री संजय झा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है