Jamshedpur news. गोलमुरी : 15 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ एक युवक गिरफ्तार, साथी हुआ फरार

गोलमुरी थाना प्रभारी संजय सुमन के बयान पर अमन रवानी और रोहित कालिंदी के खिलाफ केस दर्ज किया गया

By PRADIP CHANDRA KESHAV | September 12, 2025 7:44 PM

Jamshedpur news.

गोलमुरी पुलिस ने केबुल कंपनी के पास गुरुवार को छापेमारी कर ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. वहीं उसका साथी फरार हो गया. गिरफ्तार युवक अमन रवानी गोलमुरी स्लैग रोड का रहने वाला है. पुलिस ने अमन रवानी के पास से 15 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है. पूछताछ में अमन रवानी ने अपने साथी का नाम पुलिस को बताया है. पुलिस इस मामले में अमन के साथी गोलमुरी नेहरु कॉलोनी निवासी रोहित कालिंदी की तलाश में जुटी है. इस मामले में गोलमुरी थाना प्रभारी संजय सुमन के बयान पर अमन रवानी और रोहित कालिंदी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. अमन रवानी से पूछताछ के बाद पुलिस ने शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है