चार एमओ को शो-कॉज दो राशन दुकान हुए रद्द

एक ही परिवार को दे दिये 4 राशन दुकान... सरायकेला खरसावां एडीसी की रिपोर्ट पर जमशेदपुर एसओआर ने कार्रवाई शुरू की जमशेदपुर : आदित्यपुर निवासी देव प्रकाश देवता के परिवार के लोगों को चार राशन दुकान देने के मामले में जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दो दुकान को रद्द अौर दो को निलंबित कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2017 2:21 AM

एक ही परिवार को दे दिये 4 राशन दुकान

सरायकेला खरसावां एडीसी की रिपोर्ट पर जमशेदपुर एसओआर ने कार्रवाई शुरू की
जमशेदपुर : आदित्यपुर निवासी देव प्रकाश देवता के परिवार के लोगों को चार राशन दुकान देने के मामले में जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दो दुकान को रद्द अौर दो को निलंबित कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक सरायकेला- खरसावां एडीसी की रिपोर्ट पर मानगो में पदस्थापित एमओ आरपी राही समेत चार मार्केटिंग अॉफिसर (फिलहाल दूसरे जिलों में पदस्थापित) के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गयी है. उन्हीं के कार्यकाल में राशन दुकान आवंटित किये गये थे.
जिला प्रशासन ने दुकान की अनुशंसा करने वाले मार्केटिंग अॉफिसर को शो-कॉज नोटिस जारी किया है तथा लिखित जवाब देने का आदेश दिया है. चार एमओ में पूर्वी सिंहभूम में पदस्थापित (मानगो क्षेत्र) आरपी राही के अलावा योगेंद्र शर्मा, सत्यव्रत त्रिपाठी व जेपी चौबे को शो-कॉज किया गया है. बताया जाता है कि दो रद्द और दो निलंबित राशन दुकानों में रमेश प्रसाद, सीमा महिला समूह, रीता कुमार की दुकान शामिल है. बताया जाता है कि दुकान रद्द किये जाने के खिलाफ दुकानदार न्यायालय की शरण में गये हैं.
आदित्यपुर में एक परिवार को राशन दुकान आवंटन के मामले में सरायकेला से आयी रिपोर्ट के आधार पर मानगो के एमओ को शो-कॉज नोटिस जारी किया गया है.
बिंदेश्वरी ततमा, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, धालभूम, जमशेदपुर