16 किलो गांजा के साथ छात्र गिरफ्तार
जमशेदपुर. टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो व तीन पर बुधवार सुबह आरपीएफ ने 16 किलो गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. बरामद गांजा की कीमत बाजार में 1.60 लाख आंकी गयी है. पकड़े गया गया आर्यन कुमार, तुलसी भगत रोड नंबर एक, जय प्रकाश नगर गया कॉलेज में बीकॉम पार्ट थ्री […]
जमशेदपुर. टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो व तीन पर बुधवार सुबह आरपीएफ ने 16 किलो गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. बरामद गांजा की कीमत बाजार में 1.60 लाख आंकी गयी है. पकड़े गया गया आर्यन कुमार, तुलसी भगत रोड नंबर एक, जय प्रकाश नगर गया कॉलेज में बीकॉम पार्ट थ्री का छात्र है.
आरपीएफ डीएससी एसके चौधरी ने बताया कि आर्यन कुमार क्योंझर (ओड़िसा) से गांजा लेकर बस द्वारा टाटानगर पहुंचा था. यहां से वह पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से गया जाने वाला था. उसे स्टेशन पर किसी चंदन नामक युवक को गांजा देना था, उसके एवज में उसे चंदन पांच हजार रूपये देता. उसने बताया कि इसके पहले भी चार बार गांजा ले जाकर दे चुका है. पुलिस ने उसके पास से 16 किलो गांजा के साथ, तीन एटीएम व बीजा कार्ड, दो मोबाइल व चार सौ रुपये नकद जब्त किया. आरपीएफ ने उसे जब्त गांजा के साथ नार्कोटिक्स विभाग, रांची को सौंप दिया.
बुलेट के लिए करता था ऐसा काम. आर्यन ने बताया कि उसे बुलेट लेना था. जिसके लिए वह इस तरह का काम करता था. चंदन से दोस्ती के बारे में बताया कि एक बार वह दिल्ली से राजधानी एक्सप्रेस से आ रहा था. उसी दौरान उससे दोस्ती हुई. उसने कहा कि एक सामान लेकर आकर पहुुंचाने पर एक बार में पांच हजार रुपये दिया जायेगा. उसके बाद इस तरह का काम करने लगा.
