पशु तस्करी के संदेह में टेंपो चालक व ग्वाला को पीटा

जमशेदपुर. सिदगोड़ा के एग्रिको लाइट सिग्नल के पास पशु तस्करी के आरोप में बारीनगर के ग्वाला मो अयूब और टेंपो चालक रजी अहमद को कुछ युवकों ने पीट दिया और सामान लूट ले गये. घटना की जानकारी मिलने पर शुक्रवार की रात 11 बजे बारीनगर से बड़ी संख्या में मुसलिम एकता मंच के लोग सिदगोड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2017 7:48 AM
जमशेदपुर. सिदगोड़ा के एग्रिको लाइट सिग्नल के पास पशु तस्करी के आरोप में बारीनगर के ग्वाला मो अयूब और टेंपो चालक रजी अहमद को कुछ युवकों ने पीट दिया और सामान लूट ले गये. घटना की जानकारी मिलने पर शुक्रवार की रात 11 बजे बारीनगर से बड़ी संख्या में मुसलिम एकता मंच के लोग सिदगोड़ा थाना में जुटे और मारपीट करने वालों पर कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया. सिदगोड़ा थाना प्रभारी ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया.

मो अयूब ने बताया कि बारीनगर में उनका खटाल है. वह बाहर जा रहे हैं, जिसके कारण खटाल का सामान, 24 मुर्गी व एक बछड़ा को टेंपो में लादकर मानगो चेपापुल के पास अपनी बहन के घर छोड़ने जा रहे थे. एग्रिको लाइट सिग्नल के पास बाइक से कुछ युवकों ने उन्हें रोका तथा पशु तस्करी का आरोप लगाते हुए मारपीट व लूटपाट की.

सूचना पाकर सिदगोड़ा पुलिस पहुंची और छानबीन की. इधर, सूचना पाकर बारीनगर से सिदगोड़ा थाना में मंच के अफजल अख्तर, सोनू खान, सरफराज, आमीर खान, सुल्तान खान, सुद्दू खान, आसिफ अली, शेख वसीम, इफ्तेखार समेत बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे.