गुरु गोमके की जयंती पर सम्मानित हुए ओलचिकी के मेधावी, बिजू प्रखंड व रायसेन बना बेसिक टॉपर
गम्हरिया. बिदु चांदन (ओल ईतुन आसड़ा) की ओर से मध्य विद्यालय शिवनारायणपुर परिसर में ओलचिकी के जनक गुरु गोमके पं रघुनाथ मुर्मू की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इस दौरान ग्रामीणों ने पं मुर्मू के चित्र पर पूजा-अर्चना की गयी. साथ ही उनके मार्ग पर चलकर समाज को शिक्षित समाज बनाने व अन्य के किलाफ […]
गम्हरिया. बिदु चांदन (ओल ईतुन आसड़ा) की ओर से मध्य विद्यालय शिवनारायणपुर परिसर में ओलचिकी के जनक गुरु गोमके पं रघुनाथ मुर्मू की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इस दौरान ग्रामीणों ने पं मुर्मू के चित्र पर पूजा-अर्चना की गयी. साथ ही उनके मार्ग पर चलकर समाज को शिक्षित समाज बनाने व अन्य के किलाफ लड़ने का संकल्प लिया गया.
मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अमृत महतो व अविनाश सोरेन ने पं मुर्मू की जयंती पर सरकारी छुट्टी देने की मांग सरकार से करने की बात कही. इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गयी.
इस मौके पर तारामुनी हांसदा, मनीषा टुडू, रामो सोरेन, राजाराम मुर्मू, बबलू हांसदा, करण किस्कू, लखींद्र हांसदा समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. समारोह के दौरान टीएससी जमशेदपुर की ओर से ओलचिकी भाषा में आयोजित परीक्षा के सफल परीक्षार्थियों को पुरस्कृत किया गया. इसमें बिजु नारायण मार्डी को प्रखंड टॉपर होने का गौरव प्राप्त हुआ. इसके अलावा रायसेन टुडू बेसिक टॉपर, कान्हू मुर्मू प्राइमरी टॉपर, हिस्सी मुर्मू, रायसेन टुडू, सरस्वती टुडू सेंटर टॉपर बने. सभी छात्रों को संस्था की ओर से प्रमाण पत्र देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.
