शोषण मुक्त समाज के लिए जनता से की जायेगी सीधी बात

जमशेदपुर : आजसू पार्टी ने झारखंड काे शाेषण मुक्त प्रदेश बनाने के लिए राज्य के 32 हजार गांव की जनता से सीधी बात करने का फैसला किया है. 11 मई से अभियान की शुरुआत की जा रही है. सिदगाेड़ा टाउन हॉल में बुधवार काे आजसू सुप्रीमाे सुदेश महताे ने जन परिचय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2017 5:21 AM

जमशेदपुर : आजसू पार्टी ने झारखंड काे शाेषण मुक्त प्रदेश बनाने के लिए राज्य के 32 हजार गांव की जनता से सीधी बात करने का फैसला किया है. 11 मई से अभियान की शुरुआत की जा रही है. सिदगाेड़ा टाउन हॉल में बुधवार काे आजसू सुप्रीमाे सुदेश महताे ने जन परिचय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन के बाद अपने संबोधन में यह बात कही. सुदेश महताे ने कार्यकर्ताआें से कहा कि अभियान के पहले चरण में 11-20 मई तक 10 हजार गांव में बैठक आयाेजित कर गांव के लाेगाें से रू-ब-रू हाेने का फैसला किया गया है. अभियान के तहत एक नेता एक दिन में तीन गांव में जाकर पार्टी के नीति सिद्धांत काे आम जन तक पहुंचाने का काम करेंगे. पहला चरण पूरा हाेते ही अभियान की समीक्षा की जायेगी, इसके बाद अगले गांव में अभियान की शुरुआत की जायेगी.

आजसू पार्टी ने नंबर (9990599905) जारी किया गया, जिस पर मिस कॉल करते ही कॉल बैक आयेगा इसमें संगठन से जुड़ने की जानकारी प्रदान की जायेगी. सुदेश महताे ने पार्टी कार्यकर्ताआें से संगठन के कार्याें के लिए 24 घंटे आैर जनहित के कार्याें के लिए हमेशा खड़े रहने की अपील की. कहा कि यदि इस अभियान काे सभी ने मिलकर ईमानदारी के साथ पूरा किया ताे 2019 विधान सभा चुनाव के परिणाम से सबके चेहरे खिल उठेंगे. समाराेह काे विधायक रामचंद्र सहिस, विकास मुंडा, संजय बसु मल्लिक, डॉ देवशरण भगत, आरपी रमन ने भी संबोधित किया. शिविर में 24 जिलाें के अध्यक्ष, सचिव, केंद्र समिति के पदाधिकारी, प्रखंड अध्यक्ष, सचिव अनुषंगी इकाई के पदाधिकारियों काे आमंत्रित किया गया था. समाराेह में जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, चंद्रगुप्त सिंह, माणिक मल्लिक, सपन सिंह देव, साजन हांसदा सहित पदाधिकारी-कार्यकर्ता मौजूद थे.