सप्तऋषि गुरुकुल आश्रम के 8 छात्र लू लगने से बीमार, 3 भर्ती

जमशेदपुर : तपिश व लू का प्रकोप दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. बच्चे इसकी चपेट में आ रहे हैं. शनिवार को दोमुहानी के सापड़ा स्थित सप्तऋषि गुरुकुल आश्रम के आठ बच्चे लू लगने से बीमार हो गये. उल्टी व दस्त होने की शिकायत पर उन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया. जिसमें तीन बच्चों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2017 6:50 AM

जमशेदपुर : तपिश व लू का प्रकोप दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. बच्चे इसकी चपेट में आ रहे हैं. शनिवार को दोमुहानी के सापड़ा स्थित सप्तऋषि गुरुकुल आश्रम के आठ बच्चे लू लगने से बीमार हो गये. उल्टी व दस्त होने की शिकायत पर उन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया. जिसमें तीन बच्चों की हालत गंभीर बतायी गयी. उन्हें अस्पताल के मेडिकल वार्ड में भर्ती किया गया है. आश्रम के पंडित रत्नाकर शास्त्री बच्चों को लेकर अस्पताल आये थे.

यहां डॉक्टरों ने छात्र मार्शल, रामधन व धनेश्वर की हालत गंभीर बतायी. उन्हें स्लाइन चढ़ाई गयी, तब स्थिति थोड़ी नियंत्रित हुई. आश्रम में 50 बच्चे रहते हैं. बच्चों को पं शास्त्री स्वयं पढ़ाते व देखभाल करते हैं. इन बच्चों ने शुक्रवार की शाम को ही तबीयत गड़बड़ होने की शिकायत की. सुबह तक तबीयत बिगड़ती देख अस्पताल लाया गया.

बच्चों ने बीती शाम तबीयत खराब होने की शिकायत की थी. सुबह तक स्थिति में सुधार नहीं होने पर इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. आश्रम में 50 बच्चे रहते हैं. सभी बच्चों को मैं ही पढ़ाता व देखभाल करता हूं. यहां इलाज के बाद बच्चों की हालत में सुधार है.
पं रत्नाकर शास्त्री, आश्रम संचालक, सापड़ा