स्थिति नहीं सुधरी तो बीडीअो पर होगी कार्रवाई

जमशेदपुर. मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग कर पोटका समेत राज्य के 16 बीडीअो को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में प्रदर्शन (एफटीअो के माध्यम से प्रथम किस्त की राशि का भुगतान) एक सप्ताह में सुधारने नहीं, तो प्रपत्र ‘क’ गठन करने की चेतावनी दी है.... मुख्य सचिव ने जिले के पूर्व के लक्ष्य (9,142) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2017 8:12 AM
जमशेदपुर. मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग कर पोटका समेत राज्य के 16 बीडीअो को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में प्रदर्शन (एफटीअो के माध्यम से प्रथम किस्त की राशि का भुगतान) एक सप्ताह में सुधारने नहीं, तो प्रपत्र ‘क’ गठन करने की चेतावनी दी है.

मुख्य सचिव ने जिले के पूर्व के लक्ष्य (9,142) को जून तक तथा बाद में दिये गये लक्ष्य (10,720) को सितंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया. वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में जिले से डीडीसी सूरज कुमार, एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा, डीआरडीए की निदेशक उमा महतो, सभी बीडीअो, बीपीअो मौजूद थे. योजना का पैसा केसीसी लोन एडजस्ट करने में इस्तेमाल नहीं होगा. डुमरिया के बीडीअो ने डीडीसी के समक्ष मुद्दा उठाया कि डुमरिया बैंक के मैनेजर द्वारा दस हजार से ज्यादा रुपये नहीं दिये जा रहे हैं.

डीडीसी ने निर्देश दिया है कि किसी भी सरकारी योजना का पैसा केसीसी लोन एडजस्ट करने में इस्तेमाल नहीं होगा. बैंकों को इस बाबत निर्देश जारी किया जा रहा है.