178वां संस्थापक दिवस: आज धरातल पर उतरेंगी चार योजनायें

जमशेदपुर: टाटा स्टील और जमशेदपुर के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा के 178वें जन्म दिवस समारोह का उदघाटन दो मार्च की शाम टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन करेंगे. दो से पांच मार्च तक शहर रोशनी से जगमग रहेगा. बुधवार को टाटा स्टील के वाइस प्रेसीडेंट सुनील भास्करन, जुस्को के एमडी आशीष माथुर, टाटा स्टील के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2017 8:28 AM
जमशेदपुर: टाटा स्टील और जमशेदपुर के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा के 178वें जन्म दिवस समारोह का उदघाटन दो मार्च की शाम टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन करेंगे. दो से पांच मार्च तक शहर रोशनी से जगमग रहेगा.
बुधवार को टाटा स्टील के वाइस प्रेसीडेंट सुनील भास्करन, जुस्को के एमडी आशीष माथुर, टाटा स्टील के प्रवक्ता कुलवीन सुरी ने जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एक मार्च को शहरी सेवाओं के प्रबंधन के लिए इंटीग्रेटेड कमांड और कंट्रोल सेंटर का उदघाटन टाटा संस के डायरेक्टर इशात हुसैन कर चुके हैं जबकि दो मार्च को चार योजनाअों को धरातल पर उतारा जायेगा. इन योजनाओं का शहर पहुंचे अतिथि उदघाटन करेंगे.
जमशेदपुर के नागरिकों के लिए इ-ट्रेजर हंट. कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन के चीफ कुलविन सुरी ने बताया कि टाटा स्टील जमशेदपुर के नागरिकों के लिए एक इ-ट्रेजर हंट जेएसआर बाउंटी का आयोजन कर रही है. यह गेम 2 मार्च को शाम 7 बजे से 4 मार्च को शाम 6 बजे तक खेला जायेगा. इ-ट्रेजर हंट होने के कारण इसे एक स्मार्टफोन या एक टैबलेट का इस्तेमाल कर खेला जायेगा और एनाग्राम व ट्रिविया के रूप में दिलचस्प प्रश्न पूछे जायेंगे. इसमें शहर के विभिन्न स्थानों में मनोरंजक गतिविधियां शामिल होंगी. गेम खेलने के लिए खिलाड़ियों को अपने स्मार्टफोन या टैबलेट में एंड्रॉयड और आइओएस के संबंधित एप्प स्टोर्स से एक्शनबाउंड एप्प डाउनलोड करना होगा.
गेम स्टार्ट करने के लिए खिलाड़ियों को जुबिली पार्क एरिया में और इसके चारों ओर के एरिया में एक क्यूआर कोड खोजना होगा. अपने डिवाइस में हंट शुरू करने और समाप्त करने के लिए खिलाड़ियों को एक डेटा कनेक्शन की जरूरत होगी. क्यूआर कोड की स्कैनिंग करने पर खिलाड़ी के डिवाइस में हंट डाउनलोड हो जायेगा और गेम के 3 दिनों तक वे विश्राम के समय इसे खेल सकते हैं.
गेम के समाप्ति समय से पहले खिलाड़ी किसी भी स्टेज में गेम रोक सकते हैं और अपनी सुविधा के अनुसार फिर इसमें वापस जा सकते हैं. यह एकल खिलाड़ी वाला मल्टी-स्टेज ट्रेजर हंट है, जिसे 3 दिनों तक खेला जा सकता है और इसका आनंद उठाया जा सकता है. टाटा स्टील संस्थापक की 178 वीं जयंती के अवसर पर कोलकाता और मुंबई में भी अपने कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए इसी प्रकार के इ-ट्रेजर हंट का आयोजन कर रही है.