480 करोड़ का किया एमओयू
लघु उद्योग भारती. औद्योगिक पार्क व कौशल विकास केंद्र स्थापित होंगे... 24 जिलों में क्षेत्र विशेष आधारित औद्योगिक पार्क की स्थापना की जायेगी आदित्यपुर : लघु उद्योगों का राष्ट्रीय संगठन लघु उद्योग भारती (लउभा) ने मोमेंटम झारखंड के दौरान सरकार के साथ क्षेत्र विशेष आधारित औद्योगिक पार्क व कौशल विकास केंद्र के स्थापना हेतु 480 […]
लघु उद्योग भारती. औद्योगिक पार्क व कौशल विकास केंद्र स्थापित होंगे
24 जिलों में क्षेत्र विशेष आधारित औद्योगिक पार्क की स्थापना की जायेगी
आदित्यपुर : लघु उद्योगों का राष्ट्रीय संगठन लघु उद्योग भारती (लउभा) ने मोमेंटम झारखंड के दौरान सरकार के साथ क्षेत्र विशेष आधारित औद्योगिक पार्क व कौशल विकास केंद्र के स्थापना हेतु 480 करोड़ का एमओयू किया है. यह जानकारी प्रेस वार्ता में लउभा के प्रांतीय महामंत्री मनोज कुमार ने दी. इस अवसर पर लउभा के संस्थापक अध्यक्ष डॉ महावीर राम, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नंद कुमार सिंह, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य काशीनाथ सिंह, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष भगवान झा,
दीपक पुरंदरे व पंकज कुमार उपस्थित थे. श्री कुमार ने बताया कि लउभा सरकार के सहयोग से जमशेदपुर, रांची व बोकारो में कौशल विकास केंद्र खोलेगा. इसमें केंद्र का भी सहयोग रहेगा. इसके अलावा झारखंड सरकार की औद्योगिक नीति 2015 के तहत राज्य के सभी 24 जिलों में क्षेत्र विशेष आधारित औद्योगिक पार्क की स्थापना की जायेगी. इसके विकास में 10 प्रतिशत उद्यमी लगायेंगे. अधिकतम 7 करोड़ रुपये राज्य सरकार का योगदान होगा और शेष बैंकों से वित्तीय सहायता के रूप में होगा. संगठन ने निर्णय लिया है कि लघु उद्योग के विकास के लिए यह सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगा.
10 प्रतिशत राशि उद्यमी लगायेंगे
आइटी सेक्टर में भी मिला प्रस्ताव
श्री कुमार ने बताया कि मोमेंटम झारखंड के दौरान लउभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह झारखंड इन्वेस्टमेंट बोर्ड के सदस्य ओम प्रकाश मित्तल राजकीय अतिथि थे. केंद्रीय आइटी मंत्री रवि शंकर ने उन्हें पूरे देश के आइटी सेक्टर में भी लउभा के आगे आने का प्रस्ताव दिया. श्री कुमार के अनुसार मोमेंटम झारखंड से आशा है कि यहां काफी निवेश होगा. जिस सकारात्मक उर्जा के साथ मुख्यमंत्री रघुवर दास व सरकार की टीम व आयडा ने इसके लिए काम किया वह उर्जा बनी रही तो आगे काफी सफलता मिलेगी.
