गम्हरिया के चंदन का अपहरण
आदित्यपुर: सोमवार की शाम करीब पांच बजे आदित्यपुर थानांतर्गत औद्योगिक क्षेत्र में डीवीसी चौक के पास से प्रगतिनगर स्टेशन रोड गम्हरिया निवासी चंदन सिंह का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस उसका पता लगाने के लिए सक्रिय हो गयी.... थाना प्रभारी जयप्रकाश राणा के अनुसार चंदन सिंह के पिता कृष्णा […]
आदित्यपुर: सोमवार की शाम करीब पांच बजे आदित्यपुर थानांतर्गत औद्योगिक क्षेत्र में डीवीसी चौक के पास से प्रगतिनगर स्टेशन रोड गम्हरिया निवासी चंदन सिंह का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस उसका पता लगाने के लिए सक्रिय हो गयी.
थाना प्रभारी जयप्रकाश राणा के अनुसार चंदन सिंह के पिता कृष्णा सिंह ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसमें बताया गया कि उसका अपहरण बाइक से आये छह-सात लोगों ने किया है. चंदन सिंह कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है. फिलहाल वह करीब दो माह पूर्व जमानत पर छूटकर बाहर आया था.
बारीडीह से बुलाया गया था चंदन को
पुलिस को दी गयी जानकारी के अनुसार चंदन सिंह फिलहाल जमीन का कारोबार कर रहा था और वह इस समय बारीडीह स्थित अपने ससुराल में रहता था. अपहरण से पूर्व उसे पंकज मिश्रा वहां से अपनी गाड़ी से लेकर डीवीसी चौक स्थित केडी होटल के पास लाया था. वहीं पर उसके पिता कृष्णा सिंह पाइप लाइन का काम कर रहे थे. उन्होंने देखा कि चंदन को बाइक पर बीच में बैठाकर आशीष पति व विमल डे ले जा रहा है. इन लोगों के साथ पेटु प्रमाणिक, सन्नी सिंह, गुड्डु सिंह, जुगल प्रमाणिक पंकज, फचु बेसरा अन्य बाइक से थे. हथियार के बल पर जान मारने की नीयत से चंदन को लेकर सभी काली मंदिर की ओर चले गये. घटना के बाद से चंदन का मोबाइल फोन बंद था.
आठ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी
चंदन के अपहरण करने के आरोप में आदित्यपुर थाना में अशीष पति (बास्कोनगर), विमल डे (बोलायडीह), पेटु प्रमाणिक (बोलायडीह) सन्नी सिंह (छोटा गम्हरिया), गुड्डू सिंह (छोटा गम्हरिया), जुगल प्रमाणिक (बोलायडीह), पंकज मिश्रा (उषा मोड़) व फचु बेसरा (सीतारामपुर) के खिलाफ भादवि की धारा 364 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया. उक्त सभी आरोपियों की आपराधिक पृष्ठभूमि रही है.
पिता ने लगायी थी अावाज
चंदन के पिता कृष्णा सिंह ने पुलिस को बताया कि वह पल्मबर का काम करते हैं. वह सोमवार को केडी होटल के पास काम कर रहे थे. वे कुछ सामान लाने बीको मोड़ जा रहे थे, तभी अपराधियों द्वारा चंदन को ले जाते हुए देखा था. जिसके बाद उन्होंने चंदन को आवाज लगायी, लेकिन वे नहीं रूके.
पुलिस ने देर रात की छापामारी
घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी गयी, जो देर रात तक जारी रही. पुलिस ने बताया कि आरोपियों का आपराधिक पृष्ठभूमि रही है.
